Indian Idol 13 से बाहर हुईं सेंजुती दास, शो को मिल गए 6 फाइनलिस्ट

Indian Idol 13 : सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) अपने लास्ट फेज की तरफ पहुंच गया है। शो के इस सीजन का फिनाले आने वाले रविवार यानी 2 अप्रैल को होगा। शो में लगातार एक से बढ़कर एक सिंगिंग परफॉर्मेंस देखने को मिल रही हैं। वहीं, ‘इंडियन आइडल 13’ के शनिवार वाले एपिसोड में एक एलिमिनेशन हुआ और शो को 6 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। शो से एलिमिनेट होने वाली सेंजुती दास को जज की तरफ से कम नंबर्स मिले थे और जनता ने भी कम वोट दिए। आइए जानते हैं कि शो को कौन से 6 फाइनलिस्ट मिले हैं।
इंडियन आइडल 13 के 6 फाइनलिस्ट
‘इंडियन आइडल 13’ में शनिवार वाले एपिसोड में टॉप-7 कंटेस्टेंट ने अपने सिंगिंग टैलेंट से जज विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया के साथ ही गेस्ट जज म्यजिक कंपोजर जोड़ी सलीम-सुलेमान और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी को इम्प्रेस किया। इसके बाद शो के फिनाले से पहले आखिरी एलिमिनेशन हुआ और सेंजुती दास शो से बाहर हो गईं। इस तरह से ‘इंडियन आइडल 13’ के फाइनल में ऋषि सिंह, शिवम सिंह, चिराग कोटवाल, देवोष्मिता रॉय, बिदिप्ता चक्रवर्ती और सोनाक्षी कर बचे हैं। अब इन कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला होगा। अब देखने वाली बात होगी कि 2 अप्रैल को शो की ट्रॉफी कौन सा कंटेस्टेंट अपने नाम करता है।
‘इंडियन आइडल 13’ को छोड़ना चाहती थीं सेंजुती दास
‘इंडियन आइडल 13’ के टॉप-7 तक का सफर करने वाली सेंजुती दास ने शो के दौरान अपनी बेहतरीन गायकी से लोगों का दिल जीता है। सेंजुती दास ‘इंडियन आइडल 13’ में आने से पहले टीवी के कुछ सीरियल के लिए अपनी आवाज देती हैं। कोलकाता की रहने वाली सेंजुती दास ने बीच शो में शो छोड़ने का भी फैसला किया था। दरअसल, उनके पिता काफी बीमार थे और इसके लिए वह शो छोड़कर उनका इलाज करवाना चाहती थी। सेंजुती दास के इस फैसले को सुनकर शो के जज ने उनके पिता को मुंबई बुलाकर उनका इलाज करवाया। इस तरह से उन्हें शो नहीं छोड़ना पड़ा था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });