उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने एक बार फिर विभाग को शर्मसार कर दिया है. यहां पुलिसकर्मी वर्दी की गरिमा को भूलकर आम जनता की तरह आपस में भिड़ गए। यहां थाने के इंस्पेक्टर और एक पुलिसकर्मी के बीच कई बार गाली-गलौज व मारपीट भी हुई. वहीं, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर एसपी अभिषेक झा ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात शामली आदर्श मंडी थाने में निरीक्षक और निरीक्षक के बीच झड़प हो गयी. थाने में दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान खूब गाली-गलौज भी हुई और दोनों ने एक दूसरे को देखने की धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें: मेरठ : अधिकारियों के काम ने खंभों के बीच बनाया ‘क्रांतिकारी रास्ता’, बजट के अभाव में अधूरा रह गया निर्माण
इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के बीच मारपीट को देख साथी पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों के बीच बीच-बचाव किया. वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है। एसपी ने मामले की जांच सीओ कैराना को सौंप दी है।
वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर एमपी सिंह कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. पास में ही इंस्पेक्टर भूदेव सिंह खड़े हैं। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो जाती है। कुछ देर बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई।
लड़ाई को बढ़ता देख साथी पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह दोनों अधिकारियों को शांत कराया। इसके बाद इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर ने इसकी सूचना एसपी को दी। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो एसपी अभिषेक झा ने सीओ कैराना बिजेंद्र भड़ाना को जांच सौंपी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने एक बार फिर विभाग को शर्मसार कर दिया है. यहां पुलिसकर्मी वर्दी की गरिमा को भूलकर आम जनता की तरह आपस में भिड़ गए। यहां थाने के इंस्पेक्टर और एक पुलिसकर्मी के बीच कई बार गाली-गलौज व मारपीट भी हुई. वहीं, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर एसपी अभिषेक झा ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात शामली आदर्श मंडी थाने में निरीक्षक और निरीक्षक के बीच झड़प हो गयी. थाने में दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान खूब गाली-गलौज भी हुई और दोनों ने एक दूसरे को देखने की धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें: मेरठ : अधिकारियों के काम ने खंभों के बीच बनाया ‘क्रांतिकारी रास्ता’, बजट के अभाव में अधूरा रह गया निर्माण
Post Views: 84