बिजनौर : कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही बाइक सड़क पर घसीटे, चाचा-भतीजे की मौत

खबर सुनो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. इधर, नहटौर झालू रोड पर कार की टक्कर से साइकिल सवार दो चाचा-भतीजों की मौत हो गई. दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात नहटौर झालू मार्ग स्थित मार्डन एरा पब्लिक स्कूल के पास एक कार ने बाइक को ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही साइकिल काफी दूर तक सड़क पर घसीटती रही। गांव बसवनपुर निवासी महेंद्र सिंह (40) अपने रिश्तेदार के गांव पलिजात से अपने देवर के बेटे हर्षित (16) के साथ साइकिल से लौट रहा था.
यह भी पढ़ें: यूपी: खाकी फिर हुए संक्रमित, थाने में इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर में भिड़ंत, जमकर मारपीट, एसपी ने शुरू की जांच
स्कूल के पास हुए सड़क हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। चाचा-भतीजे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक हर्षित हाई स्कूल का छात्र बताया जा रहा है। कोतवाल पंकज तोमर का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।