लॉरेंस विश्नोई के भाई ने करवाई सलमान के घर पर फायरिंग, वरुण की ‘बेबी जॉन’ की रिलीज डेट टली!
Today Entertainment News: 14 अप्रैल को मनोरंजन जगत से आईं ये खबरें चर्चा में बनी रहीं। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है क्योंकि इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम नहीं हो पाया है। आइए जानते हैं कि किन खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई है।
लॉरेंस विश्नोई के भाई ने करवाई सलमान के घर पर फायरिंग
सलमान खान के घर पर रविवार को बाइक सवार हमलावरों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की है। इसके बाद सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और घर की सुरक्षा बढाई गई। इसी बीच गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।
पूजा हेगड़े ने 45 करोड़ रुपये का घर
बॉलीवुड से लेकर साउथ तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने मुंबई के बांद्रा इलाके में नया घर खरीदा है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पूजा हेगड़े के घर की कीमत 45 करोड़ रुपये है। पूजा हेगेड़े के का ये घर 4000 हजार वर्ग फुट में फैला है और उनका समुद्र के ठीक सामने है। इस खबर से पूजा हेगड़े के फैंस काफी खुश हैं।
बड़े मियां छोटे मियां के एक टिकट पर एक टिकट फ्री
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्ममेकर्स ने अब एक बड़ा कदम उठाते हुए ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के एक टिकट पर एक टिकट फ्री का ऑफर निकाला है। इस जानकारी के बाद अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।
मनीषा रानी बॉलीवुड में कर सकती हैं एंट्री
डासिंग रियलिटी ‘शो झलक दिखला जा 11’ की विनर मनीषा रानी इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच मनीषा रानी ने सोशल मीडिया पर डायरेक्ट विवेक अग्निहोत्री के साथ की तस्वीर शेयर की है। इसके बाद फैंस कयासबाजी कर रहे हैं कि मनीषा रानी बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। मनीषा रानी को डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री देने वाले हैं।
वरुण धवन की बेबी जॉन की रिलीज डेट पोस्टपोन
वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ से जब से अनाउंस हुई तब से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 31 मई को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि फिल्म ‘बेबी जॉन’ की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है क्योंकि इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम नहीं हो पाया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…