सलमान खान ने घर पर फायरिंग पर दिया रिएक्शन, कहा- ‘जितना धमकी पर ध्यान देंगे…’!
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई में घर यानी गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को बाइक सवार दो हमलावरों ने फायरिंग की है। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस के अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और इसकी जांच हो रही है। सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की जांच कर रही पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। बताते चलें कि सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। इस हमले के बाद लोग सलमान खान की प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है। सलमान खान ने किसी भी मीडियाकर्मी से बात नहीं की और ना ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है लेकिन उनके एक करीबी ने जानकारी दी है।
खान फैमिली के करीबी ने बताई पूरी बात
खान फैमिली के करीबी ने हमले की घटना के बारे में ‘जूम टीवी’ से बात की है। उसने बताया, ‘सलमान खान को अपनी नहीं बल्कि अपनी फैमिली की चिंता है। सलमान खान के पिता सलीम खान ने सुझाव दिया है कि व अपने फैमिली रेजिडेंस को छोड़कर किसी बेहतर जगह पर शिफ्ट हो जाएं। हालांकि, खान फैमिली एक-दूसरे के काफी करीबी है तो कोई भी एक-दूसरे को अपनी चिंता या तनाव जाहिर नहीं करता है। इसलिए सलीम खान बहुत शांत दिख रहे हैं लेकिन हर कोई जानता है कि जब से से मौत की धमकियां मिली हैं तब से उनकी रातों की नींद उड़ गई है।’ करीबी ने आगे कहा, ‘सलमान खान को लगता है कि वह धमकी पर जितना अधिक ध्यान देंगे, उतना ही धमकी देने वाले को लगेगा कि वह जो करना चाहता है उसमें सफल हो गया है। सलमान खान का मानना है कि जो होना है वह किसी भी तरह से होकर रहेगा।’
सलमान खान को साल 2018 से 5 बार मिल चुकी है धमकी
बताते चलें कि सलमान खान को साल 2018 से अब तक पांच बार धमकी मिल चुकी है। सलमान खान को कभी फोन तो कभी ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। यहां तक कि एक बार सलीम खान को धमकीभरा लेटर मिला था जिसमें सलमान को मारने की बात लिखी थी। अब सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हमला हुआ है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…