‘पंचायत 3’ देखने के लिए हो जाइए तैयार, मेकर्स ने रिलीज डेट पर दिया बड़ा अपडेट
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के पहले और दूसरे सीजन को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन यानी ‘पंचायत 3’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फैंस को बस अब ‘पंचायत 3’ के रिलीज डेट का इंतजार है और वह चाहते हैं कि इसका जल्द ही खुलासा किया जाए। इसी बीच मेकर्स ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर एक्टर जितेंद्र कुमार की ‘पंचायत 3’ को देखने वालों को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है। आइए देखते हैं कि अमेजन प्राइम वीडियो ने वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ को लेकर क्या अपडेट दिया है।
वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ की रिलीज डेट पर आया ये अपडेट
अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सोमवार को एक वीडियो शेयर किया है। वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ की रिलीज डेट से जुड़े इस वीडियो को देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फ्रिज नजर आ रहा है जिस पर नोट लिखा है, ‘पंचायत 3 की रिलीज डेट के लिए ना ओपन करें।’ फिर फ्रिज खुलता है जिसमें लौकी नजर आ रही हैं और साथ में तीन और नोट दिखाई देते हैं। एक नोट पर लिखा है, ‘ट्राई कर लिया।’ दूसरे नोट पर लिखा है, ‘इतना सिंपल नहीं है।’ तीसरे नोट पर लिखा है, ‘स्टे ट्यून्ड।’ इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘पंचायत के नए सीजन की रिलीज डेट जानने के लिए बस थोड़ा और इंतजार करें।’ जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ को देखने के लिए उत्साहित फैंस वीडियो को देखकर और भी ज्यादा बेसब्र हो गए हैं।
वेब सीरीज को दीपक मिश्रा ने किया डायरेक्ट
दीपक मिश्रा के डायरेक्शन में बनने वाली वेब सीरीज ‘पंचायत’ के सीजन 1 और सीजन 2 ने लोगों को जमकर एंटरटेन किया। फैमिली वेब सीरीज ‘पंचायत’ में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीता गुप्ता, चंदन रॉय, फैसल मलिक, अशोक पाठक, पंकज झा, सुनीता राजवर जैसे स्टार्स ने लोगों का दिल जीत लिया। वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ की कहानी को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…