सुनील की ‘हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ का टीजर रिलीज, अजय ने की ‘भोला’ के प्रमोशन की खास तैयारी

Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। सुनील शेट्टी लगातार फिल्मों और वेब सीरीज में एक्टिव हैं। अब उनकी एक और वेब सीरीज ‘हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ का टीजर रिलीज किया गया है। अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। अजय देवगन ने अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कमर कस ली है। उर्फी जावेद ने साउथ स्टार राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ का प्रमोशन किया है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
सुनील शेट्टी की वेब सीरीज ‘हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ का टीजर रिलीज
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी लगातार फिल्मों और वेब सीरीज में एक्टिव हैं। अब उनकी एक और वेब सीरीज ‘हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ का टीजर रिलीज किया गया है। इस वेब सीरीज के टीजर में सुनील शेट्टी एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को इस तरह से खूब खुश हैं और जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। सुनील शेट्टी की ये वेब सीरीज 22 मार्च को अमेजन मिनी टीवी प्रीमियर की जाएगी। इसमें आठ एपिसोड हैं।
अजय देवगन की ‘भोला’ के प्रमोशन की तैयारी
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अजय देवगन ने अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कमर कस ली है। फिल्म ‘भोला’ के प्रमोशन के लिए अजय देवगन मुंबई से रोड ट्रिप करने वाले हैं। उनकी ये रोड ट्रिप 11 मार्च से शुरू होगी और ये प्रमोशनल इवेंट भारत के 9 शहरों में होगा। अजय देवगन के साथ इस फिल्म में तब्बू भी नजर आने वाली हैं।
उर्फी जावेद ने किया वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ का प्रमोशन
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। उर्फी जावेद ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस बार उर्फी जावेद का वीडियो अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस को लेकर नहीं बल्कि एक प्रमोशनल वीडियो है। दरअसल, उर्फी जावेद ने साउथ स्टार राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ का प्रमोशन किया है। राणा दग्गुबाती की ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।
स्वरा भास्कर की इस तारीख को होगी शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने बॉयफ्रेंड और समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ शादी 16 फरवरी को कोर्ट मैरिज की थी। अब स्वरा भास्कर और फहाद अहमद पूरे रीति-रिवाज से शादी करने वाले हैं। हाल ही में दोनों की शादी का कार्ड सामने आया था। हालांकि, इसमें शादी की डेट्स का जिक्र नहीं था। अब स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की शादी को लेकर खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दोनों के 12 मार्च से प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होंगे और 13 मार्च को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। 15 मार्च को कव्वाली का कार्यक्रम और 16 मार्च को रिस्पेशन का प्रोग्राम है।
करीना कपूर के शो ‘व्हाट वुमन वांट’ में दिखेंगे सेलिब्रिटी
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हाल ही में करीन कपूर के टॉक शो ‘व्हाट वुमन वांट’ का टीजर रिलीज हुआ है। शो के चौथे सीजन में उनके कजिन रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं। वहीं, रणबीर कपूर के अलावा तमाम अन्य सेलिब्रिटीज भी करीना कपूर के शो में दिखाई देंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });