सतीश कौशिक के निधन के बाद वायरल हुआ उनका पुराना रैप वीडियो, फैंस हो रहे इमोशनल

Satish Kaushik Old Video : बॉलीवुड इंडस्ट्री में होली के त्योहार के मौके पर एक बुरी खबर आई कि एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। सतीश कौशिक ने 9 मार्च को दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं, एक दिन पहले यानी 8 मार्च को उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों के साथ जमकर होली खेली थी और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। सतीश कौशिक का इस तरह से जाना सिनेमा जगत के लोगों और उनके चाहने वालों के लिए तगड़ा झटका है। सतीश कौशिक के निधन के बाद उनका पुराना रैप वीडियो वायरल हो रहा है।
सतीश कौशिक ने शेयर किया था अपना रैप वीडियो
सतीश कौशिक ने साल 2020 के अक्टूबर में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह रैप करते नजर आए। सतीश कौशिक ने राज कुमार राव और नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छलांग’ के गाने ‘तू ता साड़ी केयर नी करदा, टाइम स्पेयर नी करदा’ पर रैप किया था। अब सतीश कौशिक का ये रैप वीडियो फिर से चर्चा में आ गया है। उनके इस वीडियो को देखकर फैंस इमोशल हो रहे हैं। गौरतलब ही कि राज कुमार राव और नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छलांग’ में सतीश कौशिक भी नजर आए थे।
सतीश कौशिक का वीडियो
सतीश कौशिक की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ
सतीश कौशिक के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1983 में फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में किया है। सतीश कौशिक ने एक्टिंग के साथ ही फिल्म डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया था। सतीश कौशिक के परिवार की बात करें तो उनकी फैमिली में अब पत्नी और एक बेटी है। उनके बेटे का 2 साल की उम्र में निधन हो गया था। सतीश कौशिक के बेटे का निधन साल 1996 में हो गया था। उनकी बेटी अभी सिर्फ 11 साल की है। वहीं, सतीश कौशिक के अच्छे स्वभाव के चलते उनकी इंडस्ट्री में लोगों से अच्छी बॉन्डिंग थी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });