सलमान खान को इसलिए छोड़ जाती थीं गर्लफ्रेंड्स, एक्टर का छलका था दर्द

Salman Khan Throwback Video : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) जितना प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं। वह उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। सलमान खान की लवलाइफ काफी सुर्खियों में रही हैं और उन्होंने कई एक्ट्रेसेस को डेट किया है। वहीं, 57 साल के एक्टर सलमान खान की शादी को लेकर अक्सर कयासबाजी होती रहती हैं। सलमान खान का एक इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होता है। इस वीडियो में सलमान खान अपनी शादी और अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि सलमान खान ने क्या कहा था।
सलमान खान का पुराना इंटरव्यू होता है वायरल
सलमान खान ने एक बार अपनी शादी को लेकर बात की थी और इसके साथ ही अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे बात करते नजर आए। ‘आप की अदालत’ में सलमान खान ने शादी करने के सवाल पर कहा था, ‘जब ऐसी कोई आएगी तो हो जाएगी।’ सलमान खान ने आगे कहा था, ‘सभी अच्छे थे, फाल्ट मुझमें है। क्योंकि जब एक जाती है तो फाल्ट उनमें था, जब दूसरी जाती है तो उनमें ही है, तीसरी जाती है तो फाल्ट उनमें ही है, चौथी में थोड़ा सा डाउट आता है कि फाल्ट उनमें है या मुझमें है। पांचवे मामले में ये 60/40 हो सकता था। लेकिन जब और ज्यादा जाने लगती है तो वो कंफर्म कर जाती है कि फाल्ट मेरा ही था। तो इसमें किसी को दोष नहीं था। ये बस मेरा ही दोष है शायद ये एक फियर कहो कि शायद मैं उनको जिंदगी में वो सुख ना दे पाऊं जो दिमाग में है और मुझे यकीन है कि वो सब अपनी-अपनी जगह खुश हैं।’
देखें सलमान खान का वीडियो
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का हो रहा है इंतजार
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने फिल्म ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर के रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर 16 अक्टूबर यानी सोमवार को रिलीज किया जाएगा। बताते चलें कि फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });