जल्द लॉन्च होने जा रहा Honda कंपनी का यह धांसू स्कूटर, फीचर्स उड़ा देंगे होश

जैसा की हम जानते हैं कि टू व्हीलर विहिकल के मामले में बहुचर्चित कंपनी Honda कंपनी ने मार्किट में धमाल मचा रखा है। आय दिन कंपनी अपने कस्टमर में इजाफा करने के लिए नए नए अपडेटेड फीचर्स से लेस विहिकल मार्किट में लाती रहती है। ऐसे में कंपनी फिर से अपने स्कूटर की रेंज में एक और स्कूटर को शामिल करने जा रही है।
बता दें कि Honda कंपनी इस महीने के मध्य तक शानदार फीचर्स से लेस अपने लेटेस्ट स्कूटर Honda PCX160 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का दावा है कि इस लेटेस्ट स्कूटर के फीचर्स अब तक के सबसे यूनिक फीचर्स होने वाले है, जिन्हे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जायेगा। आइये जानते हैं आने वाले इस धांसू स्कूटर के फीचर्स के बारे में विस्तार से।
Honda PCX160 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हौंडा कंपनी के इस आगामी स्कूटर Honda PCX160 में कंपनी द्वारा 156 cc का इंजन दिया जायेगा। कंपनी का दावा है कि यह दमदार इंजन 8500 rpm पर 15.8 PS की ताकत देने में सक्षम होगा और इसके अलावा 6500 rpm पर 15 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। कंपनी के इस शानदार स्कूटर के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे।
कंपनी ने इस स्कूटर को अब तक का सबसे ख़ास स्कूटर बताया है जिसका वजन मात्र 132 किग्रा होगा। इसके अलावा कंपनी अपने इस आगामी स्कूटर में ख़ास टीयूब्लर टायर मुहैया कराऐगी। स्कूटर के अगर लुक की बात करें तो इसका बिल्कुल यूनिक डिज़ाइन इसे औरों से बिल्कुल अलग बनाता है। इसमें आपको 8.1 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी का ऑप्शन मिलेगा।
Honda PCX160 की अनुमानित कीमत
आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस आगामी स्कूटर Honda PCX160 की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है यह 1.20 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा 10 मार्च के आसपास इसकी लॉन्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- भारतीय बाजार में नए अवतार में धूम मचाने आई ये सस्ती SUV, अब और अभी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे
अरे गजब! इलेक्ट्रिक अवतार में आ गई बुलेट, सिंगल चार्ज में 125Km की धांसू रेंज, पढ़ें खूबियां
Maruti की इन 3 कारों ने मचाया बवाल, रिकॉर्ड तोड़ हुई इनकी बिक्री, 3.5 लाख से शुरू होगी कीमत