‘जी ले जरा’ में कैमियो करेंगे शाहरुख, कटरीना-प्रियंका-आलिया संग होगी किंग खान की रोड ट्रिप!

Jee Le Zaraa Movie News : बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ (Jee Le Zaraa) की जबसे घोषणा हुई हैं तब से ये चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट नजर आने वाली है। जोया अख्तर की इस फिल्म का साल 2021 में अनाउंसमेंट किया गया था और बताया गया था कि इसकी कहानी ये रोड ट्रिप पर बेस्ड है। अब इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि फिल्म ‘जी ले जरा’ में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कैमियो रोल होगा। आइए जानते हैं कि पूरी खबर क्या है।
शाहरुख खान का कैमियो रोल होगा खास
जोया अख्तर फिल्म ‘जी ले जरा’ को रीमा कागती के साथ मिलकर बना रही हैं। दोनों ने साथ में फिल्म की स्क्रिप्ट को तैयार की है और इसे प्रोड्यूस कर रही हैं। आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म की शूटिंग के लिए डेट्स का शेड्यूल मैच नहीं हो पाया और यही कारण है कि फिल्म लेट हो गई। अब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की भी एंट्री हो गई है और वह कैमियो रोल करते नजर आएंगे। ये भी बताया जा हा है कि फिल्म में उनका रोल खास है। हालांकि, मेकर्स की तरफ इस बात की घोषणा नहीं की गई है।
शाहरुख खान तीनों एक्ट्रेसेस संग कर चुके हैं मूवी
फिल्म ‘जी ले जरा’ में ये पहला मौका होगा जब तीन एक्ट्रेसेस आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा साथ में काम करते नजर आएंगी। वहीं, शाहरुख खान के साथ ये तीनों एक्ट्रेसेस अलग-अलग फिल्मों में काम कर चुकी हैं। शाहरुख खान के साथ आलिया भट्ट ने फिल्म ‘डियर जिंदगी’, कटरीना कैफ ने फिल्म ‘जब तक है जान’ और प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ की है। शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे। अब वह फिल्म ‘जवान’ और फिल्म ‘डंकी’ में काम करते दिखाई देंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });