बच्चों के गुस्से से तंग आ चुके हैं सलमान खान के पिता सलीम खान, बोले- ‘शराब के बाद तो…’
Salim Khan On Children Anger Issue: बॉलीवुड के मशहूर स्क्रीनराइटर और सलमान खान के पिता सलीम खान ने कई शानदार फिल्में लिखी हैं। सलीन खान अक्सर इंटरव्यू में अपनी फिल्मों से लेकर परिवार तक के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं। उन्होंने अपने बच्चों से जुड़े कई राज खोले हैं। इतना ही नहीं, सलीम खान सलमान खान के विवाद पर भी बोलते हुए दिखे हैं। वहीं, अब सलीम खान का एक इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने सभी बच्चों के बारे में बात कर रहे हैं और उनकी सबसे खराब आदत का जिक्र करते दिखे हैं। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
सलीम खान ने की बच्चों के गुस्सैल रवैये की बात
दरअसल, सलीम खान (Salim Khan) ने हाल ही में जूम को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बच्चों की शराब पीने की आदत का जिक्र किया है। इस इंटरव्यू में सलीम खान से पूछा गया कि वह अपनी एक ऐसी क्वालिटी बताएं, जो वह अपने बच्चों में भी देखना चाहते हैं। इसका जवाब देते हुए सलमान खान के पिता ने कहा कि सब्र और गुस्सा संभालना। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है गुस्सा बहुत अच्छा इमोशन है, लेकिन इसे सही जगह ही इस्तेमाल करना चाहिए। ये एक जेनेटिक दिक्कत होती है, जो बच्चों में भी आ ही जाती है, लेकिन ये भी सच है कि गुस्से को कंट्रोल करना भी उन्हें सीखना होगा। इससे चीजें काफी खराब हो सकती हैं और ये शराब पीने के बाद और ज्यादा खराब होती है। अगर वे लोग शराब के बाद कंट्रोल में नहीं रह सकते तो उन्हें रोक देना चाहिए।
सलीम खान को भी है गुस्सा करने की आदत
बता दें कि सलीम खान को भी गुस्से की दिक्कत है और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था। लाइव मिंट से खास बातचीत करते हुए सलीम खान ने कहा कि उनका गुस्सा बहुत ज्यादा बड़ जाता है। जब वह गुस्से में होते हैं तो उन्हें खुद भी डर लगता है। उन्होंने ये भी बताया कि उनका गुस्सा शॉर्ट टैंपर की तरह है और बीपी की समस्या जैसा भी होता है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री और टीवी जगत की तमाम खबरों के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…