विशेष पोस्ट
Trending

राहुल गांधी को मितान सम्मेलन में मिला अभूतपूर्व जन समर्थन

राजीव युवा मितान सम्मलेन की उत्तम व्यवस्था को लेकर खूब हो रही चर्चा 

 

गौरतलब है कि राहुल गांधी की सभा में लाखों की भीड़ जुटाने का कांग्रेस पार्टी ने दावा किया था जिस पर वह खरी उतरी हैं। और यह सम्मेलन एक सफल आयोजन रहा। वहीं कांग्रेस पार्टी के इस भव्य आयोजन से कुछ लोग घबराए हुए है, और अफवाहों को बढ़ावा देते हुए बेबुनियाद आरोप लगा रहे है।

 

पार्किंग के लिए हुई थी यह व्यवस्था

आयोजन में व्यवस्थाओं का अंदाजा गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था से भी लगाया जा सकता है. क्योंकि प्रदेशभर से बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही . जिसे लेकर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने मेला स्थल में चारों तरफ 13 पार्किंग स्थल बनाए थे . इसमें 6 हजार 400 गाड़ियां के पार्किंग की व्यवस्था की गई थी . इनमें से 2100 बसों की पार्किंग की भी व्यवस्था बनाई गई थी . व्यवस्था इतनी कुशल रही की राजधानी में जहाँ अन्य आयोजनों को लेकर खासा ट्रैफिक जाम दिखाई देता हैं वही राजीव युवा मितान सम्मलेन के इस कार्यक्रम में ऐसी कोई समस्या नहीं दिखी।

सम्मेलन स्थल तक पहुंचने के लिए रायपुर पुलिस ने जारी किया था रूट चार्ट

रायपुर की यातायात पुलिस ने नवा रायपुर में राजीव युवा मितान सम्मेलन के लिए क्षेत्रवार पहुंच मार्ग एवं पार्किंग प्लान बनाया था । बस्तर संभाग तथा जिला बालोद , धमतरी, गरियाबंद व अभनपुर क्षेत्र की ओर से आने वाले वाहन केंद्री मोड से नवा रायपुर मार्ग में मुड़कर लॉ युनिवर्सिटी से ट्रिपल आईटी चौक मुक्तांगन के सामने से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने की व्यवस्था की गई थी। बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग तथा जिला महासमुंद , बलौदा बाजार व रायपुर (आरंग व खरोरा क्षेत्र) की ओर से आने वाले वाहन का रुट मंदिर हसौद से नवागांव मोड़ से नवा रायपुर में मुड़कर क्रिकेट स्टेडियम-साईं अस्पताल से दीन दयाल चौक से ट्रिपल आईटी मुक्तांगन के सामने से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान का रहा । जिला रायपुर ( शहर व धरसींवा क्षेत्र ) की ओर से आने वाले वाहन सेरीखेड़ी ब्रिज से नवा रायपुर मार्ग होकर क्रिकेट स्टेडियम टर्निंग से सीधे राज्योत्सव मैदान कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान किया । वही दुर्ग संभाग व राजनांदगांव संभाग की ओर से आने वाले वाहन टाटीबंध से पचपेड़ी नाका से माना बस्ती होकर तुता की ओर से राज्योत्सव मैदान की ओर प्रस्थान किया ।

13 स्थानों में बांटा गया है पार्किंग प्लान

पार्किंग क्रमांक 2 में 1500 गाड़ियों की पार्किंग रही जो मेला स्थल परिसर के अंतर स्थित है जिसमें संपूर्ण क्षेत्र के विधायक, पदाधिकारी एवं व्हीआईपी गाड़ियां पार्क रही ।
पार्किंग क्रमांक 3 में 300 कार पार्क हुई जो मेला स्थल परिसर के अंदर पेवर्ड पार्किंग है जिसमें सुरक्षा, विद्युत, पेयजल, टेन्ट आदि व्यवस्था में लगे अधिकारी गणों की गाड़ियां पार्क हुई ।
पार्किंग क्रमांक 4 में 500 कार पार्क हुई । यह पार्किंग धरनास्थल के सामने है। यहां पर रायपुर संभाग के कार एवं जीप के खड़ी होने की व्यवस्था की गई थी ।
पार्किंग क्रमांक 5 में तुता तालाब के किनारे बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग की 500 कारें पार्क हुई जिससे जैम की शिकयत नहीं मिली।
पार्किंग क्रमांक 6 में पुरखौती मुक्तांगन के सामने रायपुर एवं धरसीवां क्षेत्र की 500 बसों की खड़े होने की व्यवस्था की गई थी ।
पार्किंग क्रमांक 7 में पुरखौती मुक्तांगन के सामने बस्तर संभाग, धमतरी, गरियाबंद एवं अभनपुर क्षेत्र के लिए 500 बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई ।
पार्किंग क्रमांक 8 में पुरखौती मुक्तांगन के सामने बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग तथा जिला महासमुंद , बलौदा बाजार व रायपुर (आरंग व खरोरा क्षेत्र) की 700 बसों के खड़ी होने के लिए पार्किंग रखी गई थी ।
पार्किंग क्रमांक 9 में निर्माणाधीन रेल्वे स्टेशन मैदान में सभी संभाग की 300 कारों के लिए पार्किंग बनी थी ।
पार्किंग क्रमांक 10 में कन्वेंशन सेंटर के पास समाचार चैनलों की ओबी वैन और अधिकारियों की 100 कारों के लिए पार्किंग व्यवस्था रही ।
पार्किंग क्रमांक 11 में माना की ओर मुख्य मार्ग किनारे दुर्ग संभाग की 400 बसों के पार्किंग की व्यवस्था की गई थी ।
पार्किंग क्रमांक 12 में ग्राम तुता मार्ग के किनारे दुर्ग संभाग की 600 कार एवं जीप पार्क देखी गई ।
पार्किंग क्रमांक 13 में निमोरा तालाब के किनारे

 

राजीव युवा मितान सम्मेलन में लोकसभा सांसद राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर एवं सरगुजा सम्भाग हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त 2000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में बस्तर व सरगुजा संभाग में नियुक्त 20 शिक्षकों को प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र प्रदान किया। वही राजीव युवा मितान क्लब में बेहतर काम करने वाले 5 क्लबो को शाल और श्रीफल देकर समान्नित किया गया।गौरतलब है कि राज्य गठन के बाद पहली बार शिक्षकों की सीधी भर्ती की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मार्च 2019 में व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के 14580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापित पदों के विरुद्ध 10834 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। वर्तमान में बस्तर व सरगुजा संभाग के लिए 12489 व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के पदों में सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया।

Previous page 1 2

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button