‘गुम है किसी के प्यार में’ में नजर आएंगे करणवीर बोहरा, जानें सच
स्टार प्लस के सुपरहिट टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों अपनी दिलचस्प कहानी के चलते काफी सुर्खियां बटोर रहा है। सीरियल के करेंट ट्रैक में जमकर बवाल मचा हुआ है। बता दें कि कुछ समय तक इस सीरियल की कहानी सई, विराट और पत्रलेखा के इर्द-गिर्द घूम रही थी। लीप के बाद मेकर्स अब सवि और ईशान पर खूब फोकस कर रहे हैं। जहां एक ओर लोग करेंट ट्रैक को खूब एन्जॉय कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसी भी बातें होने लगी हैं कि मेकर्स एक बार फिर से इस शो में लीप लेकर आने वाले हैं। इस शो की नई स्टारकास्ट की बात सामने आने लगी है और सुनने में आ रहा है कि मेकर्स जल्द ही इस शो में करणवीर बोहरा की एंट्री करवा सकते हैं।
‘गुम है किसी के प्यार में’ लिया जाएगा 12 साल का लीप
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में अब 12 साल का लीप लिया जाएगा। मेकर्स इस सीरियल की कहानी में नयापन लाने की पूरी कोशिश में हैं। इन दिनों इस सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सवि और ईशान के बीच हमेशा तू-तू मैं-मैं देखने को मिल रही है। दोनों ने अब अलग होने का फैसला ले लिया है। दूसरी तरफ हरिणी की हालत खराब ही होती जा रही है। हरिणी के चलते ही ईशान रीवा को ना चाहकर भी अकेला छोड़ देता है और इस वजह से वह लोगों के गुस्से का शिकार हो जाता है। इसी के साथ ही अब सीरियल में लीप आने की बात से साफ पता चल रहा है कि सवि और ईशान की जिंदगी पूरी तरह से बदलने वाली है।
पुरानी स्टारकास्ट को आज भी याद करते हैं लोग
बात की जाए गुम है किसी के प्यार में की पुरानी स्टारकास्ट की तो कम समय में ही उन लोगों को लोगों ने खूब प्यार दिया। आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने इस सीरियल में लीड रोल निभाया था। सई, विराट और पत्रलेखा के किरदार में इन तीनों कलाकारों ने जान भर दी थी। तीनों लंबे समय तक इस शो से जुड़े रहे। अब इस सीरियल में शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा लीड रोल अदा कर रहे हैं। वैसे आप गुम है किसी के प्यार में में करणवीर बोहरा को देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं? कमेंटबॉक्स में जरूर बताइएगा। साथ ही ऐसी ही और टीवी न्यूज के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…