जैकी श्रॉफ ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, शमिता शेट्टी को हुई ये बीमारी
Today Entertainment News: सिनेमा की दुनिया से आईं ये खबरें चर्चा का विषय बन गईं। जैकी श्रॉफ ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे हैं। जैकी श्रॉफ का कहना है कि उनकी सहमति के बिना उनके नाम, फोटो, आवाज और भिड़ू का इस्तेमाल ना किया जाए। शमिता शेट्टी अस्पताल में भर्ती हैं। शमिता शेट्टी ने बताया है कि उन्हें एंडोमेट्रियोसिस की सर्जरी करवाई है। आइए जानते हैं कि किन खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई है।
जैकी श्रॉफ ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
बॉलीवुड के वेटरन एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे हैं। जैकी श्रॉफ का कहना है कि उनकी सहमति के बिना उनके नाम, फोटो, आवाज और भिड़ू का इस्तेमाल ना किया जाए। जैकी श्रॉफ ने ये सब इस्तेमाल करने वाले तमाम सस्थाओं के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इस मामले की सुनवाई 15 मई को होगी।
शमिता शेट्टी को हुई ये बीमारी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। अब शमिता शेट्टी ने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि उन्होंने सर्जरी कराई। शमिता शेट्टी ने वीडियो के साथ एक लंबा पोस्ट लिखा है। शमिता शेट्टी ने बताया है कि उन्हें एंडोमेट्रियोसिस की सर्जरी करवाई है।
Did you know that almost 40 % of women suffer from Endometriosis.. and most of us are unaware of this disease!!! I want to thank both my dr s my gynac dr Neeta Warty and my Gp dr Sunita Banerjee for not stopping til they found out the root cause of my pain!?❤️ pic.twitter.com/T7dmTC2Cv4
— Shamita Shetty ? (@ShamitaShetty) May 14, 2024
‘इश्क विश्क रिबाउंड’ की आई नई रिलीज डेट
रोहित सराफ और पश्मीना रोशन की फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ का नया पोस्टर शेयर किया गया है और इसकी रिलीज डेट की जानकारी दी गई है। ये फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस तरह से फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ एक सप्ताह पहले ही रिलीज कर दी जाएगी। रोहित सराफ और पश्मीना रोशन की फिल्म पहले 28 जून को रिलीज होने वाली थी।
‘ISHQ VISHK REBOUND’ TO ARRIVE ONE WEEK EARLIER… Flashback 2003: #IshqVishk launched the careers of #ShahidKapoor and #AmritaRao… Producer #RameshTaurani is now ready with the second instalment of #IshqVishk… Titled #IshqVishkRebound.#IshqVishkRebound stars a fresh… pic.twitter.com/wWs7tq9dn4
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2024
‘सलमान खान मांगे माफी’
सलमान खान के घर पर हाल ही में फायरिंग हुई थी और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के छोटे भाई अनमोल विश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। दरअसल, सलमान खान को काले हिरण शिकार के मामले अक्सर निशाना बनाया जाता है। अब विश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बुधिया ने कहा कि अगर सलमान खान व्यक्तिगत माफी मांगते हैं तो समुदाय इस मामले पर विचार करेगा।
‘चंदू चैंपियन’ का प्रमोशन हुआ शुरू
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर बताया है कि फिल्म का प्रमोशन आज से शुरू होने वाला था लेकिन कटोरी ने पोस्टर फाड़ दिया और अब कल ही नया पोस्टर आएगा। इस तरह से फिल्म का नया पोस्टर 15 मई को रिलीज होने वाला है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…