भारत
पीएमओ हुआ सख्त: मोदी का फरमान नव निर्वाचित विधायक ठेकेदारी में नहीं होंगे सहभागी

नई दिल्ली:नव निर्वाचित विधायक ठेकेदारी में नहीं होंगे सहभागी ।। प्रधानमन्त्री के पी एम् ओ कार्यालय की वेबसाइट से एक सन्देश पास किया गया हैं की नव निर्वाचित विधानसभा सदस्य किसी भी प्रकार की विकास सम्बंधित ठेकेदारी या किसी भी तरह के उत्पीड़न में लिप्त पाये गयें तो, *उनके खिलाफ़ , सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।
गजब