आ गई तारीख! Nothing ने नई ईयरबड्स सीरीज को लेकर खत्म किया सस्पेंस
नथिंग ईयर (a) ए-सीरीज के साथ आने वाला पहला ऑडियो प्रोडक्ट होगा. जानकारी के मुताबिक, नए प्रोडक्ट रिवाइज्ड नॉइस कैंसिलेशन के साथ आने वाले हैं. कंपनी ने अपनी एक्स पोस्ट में एक फोटो शेयर किया है, जिसमें व्हाइट ईयरबड के स्टेम की झलक दिख रही है.
नथिंग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमने 2021 में ऑडियो के साथ नथिंग की शुरुआत की थी, जिसके बाद अपने ऑडियो प्रोडक्ट को लेकर अपने डिजाइन को रिफाइन किया है. इस साल हम दो नए प्रोडक्ट्स के साथ नथिंग ऑडियो का नया वर्जन लॉन्च करने जा रहे हैं.
नथिंग के इन नए ईयरबड्स में TWS 45dB तक के नॉइज कैंसिलेशन का भी सपोर्ट मिलने वाला है, जो कि ईयर (2) से पांच dB अधिक है. इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि यह ऑडियो प्रोडक्ट किफायती होने वाला है.
नथिंग ने इस साल जनवरी में ईयर (2) को लॉन्च किया था. डिवाइस की कीमत 10 हजार रुपये से कम थी. Nothing Ear (2) में आपको LHDC 5.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है, जिससे आप हाई रेजोल्यूशन ऑडियो को सुन सकते हैं. कॉलिंग के लिए इयरबड्स में नथिंग क्लियर वॉइस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
Nothing Ear (2) बड्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं और 2.5 वॉट तक के सपोर्ट के साथ आते हैं. ये बड्स रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करते हैं, लेकिन ये नथिंग फोन 1 तक ही लिमिटेड है.
Published at : 07 Apr 2024 11:50 AM (IST)