टैकनोलजी

भारत में जल्द लॉन्च होंगे ये 5 वीडियो गेम्स, भूतों से बचना होगा और जासूसी करनी होगी

New Mobile Games in India: भारत की वीडियो गेम इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ रही है, क्योंकि पीसी कंसोल और मोबाइल डिवाइस के लिए बहुत सारे गेम इंडियन मार्केट में आ चुके हैं और बहुत सारे नए गेम आने वाले भी हैं. आने वाले समय में भारत की गेमिंग इंडस्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी गेमिंग इंडस्ट्री भी बन सकती है. भारत मे वीडियो गेम की बढ़ती मांग को देखते हुए डेवलपर्स बहुत सारे नए गेम पर काम कर रहे हैं, जिनमें से कुछ गेम्स आने वाले कुछ हफ्तों में ही लॉन्च होने वाले हैं. आइए हम आपको 5 ऐसे वीडियो गेम के बारे में बताते हैं, जो अगले कुछ ही हफ्तों में शुरू होने वाले हैं.

Kamla

अगर आप किसी भूतिया वीडियो गेम की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपकी तलाश खत्म होने वाली है. 6 मई 2024 भारत में Kamla (कमला) नाम का एक नया वीडियो गेम शुरू हो रहा है. यह वीडियो भारतीय तौर-तरीके वाले भूतों यानी हॉरर गेम है. इसमें गेमर्स को अंत तक भूतों से बचकर सर्वाइव करना होगा. बहरहाल, गेम की क्वालिटी और कंटेंट तो गेम रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.

Mercenary Battle Company: The Reapers

क्रिमसन टैक्टिक्स के डेवलपर्स से: द राइज़ ऑफ़ द व्हाइट बैनर, मर्सिनरी बैटल कंपनी: द रीपर्स एक “तेज़ गति वाला, रॉगुलाइट, बुलेट हेवन गेम” है जिसमें एक sci-fi सेटिंग दी गई है. Black March Studios का टाइटल 7 मई 2024 को लॉन्च होगा, इसलिए ऐसा लग रहा है कि मर्सिनरी बैटल कंपनी: द रीपर्स गेम भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है.

Brocula

यह भी एक मजेदार गेम है, जो 9 मई 2024 को भारत में रिलीज़ होने वाला है. इस एक सोलो गेम डेवलपर प्रतीक जाधवानी ने बनाया है. इसका मतलब है कि इस गेम को सिर्फ एक इंसान प्रतीक जाधवानी ने बनाया है. इस गेम में गेमर्स को जीवन का एक हिस्सा जीने का मौका मिलता है. इस खिलाड़ी एक पिशाच की भूमिका निभाते हैं, जो गहरी नींद से जागता है और अब उसे मॉर्डन वर्ल्ड के अनुसान ढ़लना होगा. इसके लिए शहर में घूमना होगा, काम करना होगा, नए लोगों से मिलना होगा, महल की मरम्मत करनी होगी, मछली पकड़नी होगी और भी काफी कुछ करना होगा.

Detective Dotson

अगर आप इंडियन वीडियो गेम को फॉलो करते हैं, तो इस गेम के बारे में जरूर सुना होगा. मशाला गेम्स ने इस नए गेम डिटेक्टिव दोस्तों को बनाया है. आपको बता दें कि यह मशाला गेम्स द्वारा बनाया गया पहला ही गेम है. इसमें गेमर्स एक डिटेक्टिव यानी जासूस का काम करता हैं और एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हैं. यह खेल 2024 की तीसरे क्वाटर यानी जून 2024 के बाद लॉन्च हो सकता है.

Laser Tanks

लेज़र टैंक नाम का के इस वीडियो गेम को AbhiTechGames ने बनाया है. यह एक टॉप डाउन शूटर गेम है. इसमें गेमर्स लेज़र टैंक्स का इस्तेमाल करके विदेशी राक्षसों के खिलाफ लड़ते हैं. इसमें गेमर्स को अलग-अलग तरह के कई आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करने का मौका मिलता है. अभी तक इस गेम की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इस साल पीसी के लिए रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Wordle 1050 Hints and Answer: 4 मई 2024 का हिंट और सही शब्द, देखें और सोल्व करें आज का पज़ल

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button