नोएडा: PNB बैंक में घुसे बदमाशों ने लूट के दौरान की दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या!

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-1 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आधा दर्जन बदमाशों ने गुरुवार रात पंजाब नेशनल बैंक को लूटने का प्रयास किया, और बदमाशोंं नेे दो सुरक्षाकर्मियों की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी, हालांकि वो लूट के अपने मकसद में कामयाब नहीं सके। दोनों गार्डों के शव बैंक परिसर में बने गार्ड रूम में बरामद हुए हैं।
हत्या के बाद बदमाश बैंक परिसर में दाखिल हुए हैं। उन्होंने मुख्य प्रबंधक के कमरे का ताला तोड़कर सीसीटीवी कैमरे की एक डीवीआर चोरी कर ली है, ताकि पुलिस को कैमरे की रिकॉर्डिंग से कोई मदद न मिले। हालांकि, वहां दो डीवीआर थी। बदमाश एक ही डीवीआर ले गए हैं।
दूसरी डीवीआर में बदमाश रात करीब 2:06 बजे बैंक के अंदर दिख रहे हैं। बदमाश करीब एक घंटे तक बैंक के अंदर रहे। सभी ने नकाब पहन रखा था। सीसीटीवी में बदमाश गार्ड रूम में भी आते-जाते दिख रहे हैं। जहां दोनों गार्डों की हत्या की गई थी।
मुख्य प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को फोन किया और खुद भी बैंक पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में बैंक का गेट खोला गया तो मुख्य गेट पर बने गार्ड रूम में ही दोनों गार्डों का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। पुलिस तुरंत दोनों गार्डों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।