बॉलीवुड और मनोरंजन

फिल्मफेयर में छाई ’12वीं फेल’, रणबीर-आलिया ने जीता बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

Filmfare Awards 2024 full list of Winners: रविवार को गुजरात के गांधी नगर में 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ है. इस बार करण जौहर और मनीष पौल ने शो होस्ट किया. वहीं वरुण धवन, जान्हवी कपूर और करीना कपूर खान जैसी कई सेलेब्स ने अपने परफॉर्मेंस से समा बांध दिया. तो आइए जानते हैं कि इस साल किसने किस केटेगरी में अवार्ड जीता…

रणबीर-आलिया को मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड
लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का आता है. एनिमल में उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए रणबीर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. तो वहीं आलिया भट्ट ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया.


बेस्ट डायरेक्टर
वहीं इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में 12वीं फेल छाई रही. इस कल्ट फिल्म के लिए विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. 

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल
शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘डंकी’ में विक्की कौशल के रोल के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल का अवार्ड मिला है.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल
शबाना आजमी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फीमेल का 69वें फिल्मफेयर में अवार्ड मिला.

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर 
वहीं ‘धक धक’ के लिए तरुण धुधेजा को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है.

बेस्ट डेब्यू फीमेल-मेल
फर्रे एक्ट्रेस अलीजेह अग्निहोत्री को बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड मिला तो वहीं ‘फराज’ के लिए आदित्य रावल  मिने बेस्ट डेब्यू मेल का खिताब जीता. 

लाइफ टाइम अचीवमेंट
वहीं इस बार डॉयरेक्टर डेविड धवन को लाइफ टाइम अचीवमेंट के अवॉर्ड से नावाजा गया. हिंदी सिनेमा पर उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों को खूब एंटरटेन किया है.  

बेस्ट एक्ट्रेस क्रटिक्स 
‘मिसेस चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस क्रटिक्स का अवॉर्ड मिला. 

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल
‘एनिमल’ का सुपरहिट गाना ‘अर्जन वैली’ के लिए भूपिंदर बब्बल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार दिया गया. 

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल
वहीं शिल्पा राव को बेस्ट ‘बेशर्म रंग’ के लिए बेस्ट प्लेबैक गायिका का अवॉर्ड मिला.

बेस्ट संगीत एल्बम अवार्ड– (एनिमल) प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केमसन, हर्षवर्द्धन रामेश्वर और गुरिंदर सीगल 
बेस्ट लिरिक्स अवार्ड– अमिताभ भट्टाचार्य (तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा)
बेस्ट स्क्रीन प्ले– विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)
सर्वश्रेष्ठ कहानी – अमित राय (ओएमजी 2 ) और ‘जोरम’ (देवाशीष मखीजा) 

बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स- विक्रांत मैसी (12वीं फेल) 
बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स- (शेफाली शाह)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स- देवाशीष मखीजा (जोरम)

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Winner: ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी जीतने के बाद प्रिंस नरूला सहित इन सितारों ने दी Munawar Faruqui को बधाई

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button