Lock Upp 2: मोटी रकम मिलने के बाद भी पारस छाबड़ा ने मारी कंगना के शो को लात, आने से किया इनकार!!

Lock Upp 2: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत टीवी की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्ट्रेस अपने रियलिटी शो लॉकअप सीजन 2 (Lock Upp 2) के जरिए टीवी पर दस्तक दे रही हैं। लॉकअप का पहला सीजन ओटीटी पर स्ट्रीम हुआ था लेकिन इस बार एकता कपूर अपने इस रियलिटी शो को टीवी पर लेकर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इस रियलिटी शो से जुड़े तमाम अपडेट सामने आ रहे हैं। इसी बीच, कई सेलेब्स ने लॉकअप का ऑफर तक ठुकरा दिया है। दावा किया जा रहा था कि पारस छाबड़ा इस शो में नजर आएंगे। लेकिन अब ऐसा दिख नहीं रहा है।
पारस छाबड़ा ने ठुकराया शो
दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रियलिटी शो लॉकअप सीजन 27 मार्च से शुरू हो रहा है। सोशल मीडिया पर कई फैन पेज ने दावा किया था कि मेकर्स इस शो में पारस छाबड़ा को बुलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में एकता कपूर ने उन्हें मोटी रकम भी ऑफर की है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि पारस ने इस शो को ठुकरा दिया है। वह इस शो में आने के लिए तैयार नहीं हैं। बता दें कि पारस छाबड़ा बिग बॉस 13 में नजर आए थे। इस रियलिटी शो में पारस के जबरदस्त माइंड गेम को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था और वह टॉप पांच तक पहुंच भी गए थे।
उमर रियाज और दिव्या अग्रवाल ने भी ठुकारा शो
इससे पहले उमर रियाज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह लॉकअप सीजन 2 में नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था कि उनका इस शो में आने का कोई प्लान नहीं है। इसके अलावा, दिव्या अग्रवाल ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि वह कई सारे रियलिटी शोज बतौर कंटेस्टेंट कर चुकी हैं और वह अब बहुत खुश हैं। उनका किसी रियलिटी शो में आने का अभी कोई प्लान नहीं है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });