सारा अली खान की ‘गैसलाइट’ का ट्रेलर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Gaslight Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म ‘गैसलाइट’ का लोगों को काफी समय से इंतजार था। बहुत पहले से लोग इस मूवी की चर्चा कर रहे थे। इस बीच सारा अली खान की फिल्म गैसलाइट का ट्रेलर आउट हो गया है। रिलीज होने के साथ ही फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। दर्शकों को गैसलाइट का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि अक्षय पुरी निर्मित और पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित ‘गैसलाइट’ 31 मार्च को सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं क्या खास है फिल्म के ट्रेलर में..
अपने पिता को ढूंढ पाएंगी सारा अली खान?
फिल्म में सारा अली खान ने मीशा नाम की एक दिव्यांग लड़की का किरदार निभाते नजर आने वाली हैं। मीशा अपने पिता के कहने पर घर लौटती हैं, लेकिन वो उनसे मिल नहीं पाती है। इस वजह से मिशा काफी परेशान हो जाती है। मीशा का ये मानना है कि उनके पिता का किसी ने मर्डर कर दिया है। चित्रांगदा ने फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाई है। हत्या के पीछे उन्हीं की साजिश है। विक्रांत उर्फ कपिल मीशा के पिता का हत्यारा तलाशने में उनकी मदद कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म गैसलाइट का ट्रेलर इंगेजिंग हैं, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि यह मूवी दर्शकों को लगातार बांधे रखेगी।
यहां देखें गैसलाइटका ट्रेलर:
इस मूवी में नजर आएंगी सारा अली खान
बताते चलें कि सारा अली खान इससे पहले अतरंगी रे में नजर आई थी। इसके बाद अब ‘गैसलाइट’ से सारा अली खान धमाल मचाने को तैयार है। जानकारों की मानें तो सारा अली खान के लिए ये फिल्म गेम चेंजर साबित हो सकती है। ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि सारा अली खान मूवी में काफी अच्छी एक्टिंग करने वाली हैं ऐसे में अगर दर्शकों को सारा अली की अदाकारी पसंद आती है तो फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर सकती है। इस मूवी के अलावा सारा अली जल्द ही फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में नजर आने वाली हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });