केरल :महिला का आरोप ,चर्च में पांच पादरियों ने किया बलात्कार , पादरी निलंबित

केरल में एक चर्च के पांच पादरियों पे बलात्कार के आरोप लगे है , और इस बाबत चर्च ने उन आरोपी पादरियों को निलंबित कर दिया है , महिला कोट्टायम जिले के थिरुवल्ला की रहने वाली है ,पीड़ित महिला के पति ने इसकी शिकायत मलनकरा के ऑर्थोडॉक्स चर्च में की थी ,उसके बाद उन पांच आरोपी पादरियों को निलंबित कर दिया गया .
दरअसल पादरी के सामने की गई स्वीकारोक्ति का इस्तेमाल पादरी ने उसे ब्लैक मेल करने के लिए किया ,जबकि चर्च के कानून के मुताबिक बातों को गुप्त रखना होता है , चर्च के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पादरियों को निलंबित करके जांच के आदेश दे दिए गए हैं लेकिन उन पादरियों के नाम बताने से साफ मना कर दिया।
कुछ दिन पहले एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई जिसमे क्लिप में पति अपनी पत्नी के साथ हुई घटना के बारे में बता रहा है। साथ ही पति ने क्लिप में बताया है कि शादी से पहले एक पादरी ने उसकी पत्नी के साथ यौन दुर्व्यवहार किया था। उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद भी पादरी ने यह दुर्व्यवहार जारी रखा। और यही बात उसने पादरी से बताई तो मदत करने की जगह बजाय उसने भी यौन दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।
हालांकि अभी तक पुलिस में कोई करवाई नहीं हुई है ,उधर सूत्रों के अनुसार पता चला है की तीन पादरी थिरुवला के निरानाम धर्म प्रांत के हैं और एक दिल्ली तथा एक थुमपामोन धर्मप्रांत का है। चर्च प्रवक्ता ने कहा है की जांच चल रही है आरोपी पाए जाने पे वो पुलिस में इसकी शिकायत करेंगे ।