टैकनोलजी

Amazon Prime Day सेल की आ गई तारीख, शॉपिंग का जबरदस्त मौका, मिलेंगे शानदार डील्स 

अमेज़न (Amazon) ने 15-16 जुलाई को भारत में अपनी प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day sale) की अनाउंसमेंट कर दी है. इस सेल में कस्टमर्स को स्मार्टफोन, अप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स, वियरेबल्स, कपड़ों और दूसरी चीजों पर छूट और ऑफर मिलेंगे. बैंक ऑफ़र के संदर्भ में, अमेज़ॅन ने आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड, एसबीआई क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड और एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई लेनदेन का इस्तेमाल करके भुगतान पर 10 प्रतिशत की बचत की अनाउंसमेंट की है.

इन ब्रांड्स के स्मार्टफोन खरीदने के मिलेंगे मौके

आगामी सेल के दौरान, अमेज़न सेल प्रीव्यू पेज से पता चलता है कि कस्टमर्स को वनप्लस 11R 5G, Apple iPhone 14, Samsung Galaxy S20 FE, iQOO 11 5G, Redmi 12C, Samsung Galaxy M33 5G, Realme Narzo N53, OnePlus 11 5G, Redmi पर ऑफर मिलेंगे. नोट 12 5जी, लावा ब्लेज़ 5जी, टेक्नो स्पार्क 9, ओप्पो ए78 5जी और कई हैंडसेट पर बेहतरीन डील्स मिलेंगे.

कई नए स्मार्टफोन भी होंगे लॉन्च 

प्राइम डे सेल के दौरान कई आगामी स्मार्टफोन भी अमेज़न पर पहली सेल में उपलब्ध होंगे. बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड 3 5जी 5 जुलाई को लॉन्च होने वाला है और अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा और सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी भारत में 7 जुलाई को लॉन्च होगा और अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान बिक्री पर जाएगा. खबर के मुताबिक, अमेज़न प्राइम सदस्यों को अब सभी प्रकार की उबर सवारी पर 5 प्रतिशत की छूट मिल सकती है. 5 प्रतिशत में से 4 प्रतिशत उबर कैश के रूप में और 1 प्रतिशत अमेज़न पे वॉलेट में जमा किया जाएगा.

अमेज़न डिवाइस पर शानदार डील

कंपनी का कहना है कि इस प्राइम डे पर ग्राहकों को इको (एलेक्सा के साथ), फायर टीवी और किंडल डिवाइस पर 50 प्रतिशत तक की छूट और ऑफर भी मिलेंगे. अमेजन रिव्यू पेज से पता चलता है कि अमेजन डॉट 4th जेन स्मार्ट स्पीकर 4,499 रुपये से कम होकर 2,249 रुपये में उपलब्ध होगा. एलईडी डिस्प्ले के साथ इको डॉट 4th जेनरेशन की कीमत 1,000 रुपये कम होकर 4,499 रुपये होगी.

यह भी पढ़ें

क्या ज्यादा मेगापिक्सल कैमरा शानदार तस्वीरें खींचने की लेता है गारंटी? यहां समझिए क्या है फंडा

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button