Govinda की भांजी Ragini khanna हुईं शादी के लिए तैयार, बोलीं- ‘खुद पर ध्यान देना चाहती हूं’

Ragini khanna Talk About Wedding Planning: टीवी सीरियल ‘ससुराल गेंदा फूल’ से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस रागिनी खन्ना फैंस के दिलों राज करती हैं। रागिनी काफी समय से टीवी पर नजर नहीं आईं, लेकिन वह लगातार ओटीटी प्रोजेक्ट के जरिए दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं। रागिनी 35 साल की हैं और अब तक सिंगल हैं। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को पूरी तरह लाइमलाइट से दूर रखती हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस शादी की प्लानिंग कर रही हैं। रागिनी खन्ना शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में किया है। रागिनी खन्ना ने बताया है कि उनका लाइफ पार्टनर में क्या-क्या क्वालिटी होनी चाहिए।
मां ने घर को बनाया मैरिज ब्यूरो
टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना (Ragini khanna) ने ई-टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ने खुलकर अपनी शादी की प्लानिंग बताई है। रागिनी ने बताया कि उनकी मां अब उन्हें शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहती हैं। इस वजह से वह लड़का तलाश कर रही हैं। रागिनी के मुताबिक, उनकी मां ने घर में मैरिज ब्यूरो ही खोल लिया है। रागिनी ने कहा, ‘वह प्रपोजल पर विचार कर रही हैं और हर दिन एक बैचलर की जांच करती हैं। मुझे भी लगता है कि यह शादी करने और घर बसाने का सही समय है। उम्मीद है, ऐसा होना चाहिए। मेरे पास उन गुणों की लंबी लिस्ट नहीं है जो मैं अपने साथी में देखना चाहती हूं। मैं चाहूंगी कि वह मुंबई में ही रहूं। मैंने बहुत मेहनत की है और शोबिज में काम करना जारी रखना चाहती हूं। मैंने 10 साल तक अपने करियर को प्रायोरिटी दी और अब खुद पर ध्यान देना चाहती हूं।’
शादी के बाद भी काम करेंगी रागिनी
रागिनी खन्ना ने इस दौरान अपने काम और शूटिंग शेड्यूल पर भी बात की। उन्होंने बताया कि एक बार उनकी हालत काफी खराब हो गई थी। रागिनी ने कहा, ‘जब मैं ससुराल गेंदा फूल कर रही थी, तो मुझे कई हेल्थ इशूज का सामना करना पड़ा। मैं लगभग अस्पताल में भर्ती हो गई थी। इसलिए, मैं रियलिटी शो, लाइव इवेंट और फिल्मों की ओर चली गई। लेकिन जैसे कुछ कलाकार टीवी और फिल्म को छोड़ देते हैं, मैं शादी के बाद वैसा नहीं करूंगी। टीवी ने मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });