बॉक्स ऑफिस पे ‘संजू’ मचा रहा धमाल, पहले दिन टूटे कई सारे रिकॉर्ड्स…

ट्रेलर के रिलीज़ होते ही जिस बेसब्री से लोगों को फिल्म ‘संजू’ का इंतज़ार था, उसका असर फिल्म के रिलीज़ होते ही देखने को मिला, फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पे सुपरहिट जा रही है, पहले दिन की कमाई ने सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं l राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म संजू ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन 34 करोड़ 75 लाख रूपये का बम्पर कलेक्शन करते हुऐ इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बनी l
इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है, कि आने वाले समय में मूवी बहुत सारे रिकार्ड्स तोड़ेगी, ये रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज़ है, जिसे 65 से अधिक देशों में 5300 स्क्रींस में रिलीज़ किया गया। इस साल रिलीज़ के पहले दिन सबसे जयादा कमाई करने वाली मूवी थी रेस जिसके पहले दिन कि कमाई थी 29 करोड़ 17 लाख रुपये, लेकिन रेस का रिकॉर्ड तोड़ते हुऐ फिल्म ‘संजू’ ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की l