विश्व के दो सबसे बड़े दुशमनों ने मिलाया हाथ ,सिंगापूर में मिले ट्रम्प और किम जानिए फिर क्या हुआ..
विश्व के लिए चिंता का विषय बने और विश्व युद्ध का खतरा पैदा करने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग और उनके विरोधी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बिच सिंगापूर में बात चित चली मंगलवार को करीब 90 मिनट चली इस बात चित में बहुत सारे मुद्दों पे बात हुए और अब सबसे बड़ी राहत की बात ये हे की , इसमें ट्रम्प ने किम को पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए राजी कर लिया। ये ऐतिहासिक मुलाकात इसलिए भी था क्यूंकि 1950-53 में हुए कोरियाई युद्ध के बाद से अब तक अमेरिका और उत्तर कोरिया के नेता कभी नहीं मिले और न ही फोन पर बात की थी l
As the summit begins, US President Donald Trump predicts he will have a 'great relationship' with Kim Jong Un while the North Korean leader says "we came here after overcoming" all the obstacles, reports AP
— ANI (@ANI) June 12, 2018
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ड्वाइट आइजनहॉवर (1953) से लेकर बराक ओबामा (2016) तक 11 अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने उत्तर कोरिया का मसला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी थी। लेकिन ट्रम्प और किम की मुलाकात बहुत सकारात्मक रहा और ऐतिहासिक भी l
सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप के कापेला होटल में हुई मुलाकात में बड़े बड़े फैसले लिए गए इस बाबत ट्रम्प ने कहा ट्रम्प ने कहा- दुनिया की सबसे बड़ी और खतरनाक समस्या का हल हो गयादोनों देशों के बीच हुए करार के मुताबिक उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह रोकने के लिए तैयार हो गया है। किम ने ट्रंप को जुलाई में दूसरी मुलाकात के लिए उत्तर कोरिया आने का न्योता दिया है। उधर ट्रम्प ने भी कहा किम को जल्दी ही वाइट हाउस आने के लिए इनवाइट करेंगे l ट्रम्प और किम के इस मुलाकात के बाद पुरे विश्व ने राहत की सांस ली है l