क्रिकेटर शमी के है कई लड़कियों से विवाहेतर सम्बन्ध ?पत्नी हसीन जहान का आरोप ,अनेक लड़कियों के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट को किया शेयर

मशहूर भारतीय क्रिकेटर बुरी तरह अपने पत्नी के आरोपों में घिरते दिख रहे है ,मोहम्मद शमी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि शामी के कथित रूप से विभिन्न महिलाओं के साथ विवाहेतर संबंध है साथ ही घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया है, और उनके अनेक लड़कियों से बातचीत के स्क्रीन शॉट को शेयर भी किया है जिसमे साफ़ दिख रहा है की शमी के के लड़कियों के साथ सम्बद्ध है I
हसीन जरन 2014 से शमी के साथ विवाहित है उनकी आयरा नाम की एक बेटी भी है साउथ अफ्रीका के दौरे से लौटने के बाद उनकी पत्नी का आरोप है की शमी ने उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया ,और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी I 8 जनवरी को य घटना हुए थी जिसके बाद वो कोलकाता लौट आयी थी दरअसल य सिलसिला पिछले दो साल से चल रहा था हसीन कहना है की उन्होंने लोकल थाने में इसकी जानकारी दी है जल्द ही वो क़ानूनी करवाई भी करेंगी I
उधर इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए ट्वीट किया है की ये जितना भी न्यूज़ हमारे पर्सनल लाइफ के बारे में चल रहा है , ये सब सरासर झूट है , ये कोई बहुत बड़ा हमारे खिलाप साजिश है और ये मुझे बदनाम करने और मेरा गेम ख़राब करने का कोसिस की जा रही है I