फिरोजाबाद : सिपाही ने युवती को मिलने बुलाया तो किया शर्मनाक हरकत, पीड़िता ने मांगा इंसाफ

खबर सुनो
विस्तार
फिरोजाबाद जिले में तैनात एक अधिकारी पर फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला से शादी की आड़ में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता की शिकायत पर मतसेना थाने में 15 अगस्त को मामला दर्ज किया गया. अभी तक आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग करते हुए एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़िता का आरोप है कि अधिकारी अमित कुमार उसके रिश्तेदार का साला है. इसलिए उसे घर जाना पड़ा। इस दौरान परिजन उससे शादी के बारे में बात करने लगे। अमित और उनके परिवार ने भी हामी भर दी। इस दौरान आरोपी ने उसका फोन नंबर भी ले लिया। दोनों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई। जब प्रतिवादी ने उससे मिलने के लिए फोन किया, तो वह भी उससे मिलने गई।
शादी की आड़ में संबंध
आरोपी ने शादी करने की बात कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। कुछ समय पहले उसने दहेज में 14 लाख रुपये मांगे। बाद में उन्होंने शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता ने एसएसपी फिरोजाबाद से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया. एसएसपी ने मतसेना थाना पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. इसके बाद आरोपी एजेंट अमित और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
पीड़ित लड़की का कहना है कि उस समय प्रतिवादी पुलिस लाइन में तैनात था, लेकिन अभी तक न तो मेडिकल जांच हुई है और न ही पुलिस ने बयान लिया है. जबकि आरोपित पक्ष केस वापस लेने के लिए लगातार दबाव बना रहा है। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।