बीएसएफ जवान पर लगा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का इल्ज़ाम, एटीएस ने किया गिरफ्तार!

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश एटीएस ने बीएसएफ के एक सिपाही अच्युतानंद मिश्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के इल्ज़ाम में पकड़ा है। यूपी एटीएस का कहना है कि जांच में पता चला है कि पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी ISI खूबसूरत लड़कियों की फ़र्ज़ी फेसबुक आईडी बनाकर केंद्रीय बलों के लोगों को मोहब्बत के जाल में फंसाकर जासूसी करा रही है। अच्युतानंद मिश्रा का मामला भी उन्ही में से एक है।
आईड़ी के संबंध में जानकारी मिलिट्री इंटेेलिजेस की चंड़ीगढ इकाई और उत्तर प्रदेश एटीएस को दी गई थी जिस पर मामला दर्ज कर जांच की गई तो ऐसी कई फेसबुक आईडी चिन्हित की गई।
इस बारे में गहनता से जांच की गई तो बीएसएफ का जवान अच्युतानंद मिश्रा का नाम सामने आया जिससे एटीएस एवं बीएसएफ के अधिकारियों ने गत दो दिनों में नोएडा में पूछताछ की। डाटा डाउनलोड कर जांच की तो पाया गया कि वह आफिसियल सिक्रेट कानून का आरोपी है तब उसे गिरफ्तार किया गया है।