बीजेपी MLA ने दी सलाह : सोने की तस्करी करो,लेकिन नशा मत करो

आज कल बीजेपी के तरफ से विवादित बयानों का पूरा सीरीज चल रहा है आये दिन हर पार्टियों के अलग अलग नेताओं के बयान आते रहते है लेकिन इस वक़्त बीजेपी के नेताओं ने ये जिम्मा उठाया हुआ है , अभी ही उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश ने एक जनसभा में बोलते हुए कहा कि सीता जी टेस्ट ट्यूब तरीके से पैदा हुई संतान थीं. उनके अनुसार सीता जी का जन्म घड़े की मदद से हुआ था, जो उस वक्त टेस्ट ट्यूब से बच्चे पैदा करने का एक तरीका था. उपमुख्यमंत्री के इस बयान के साथ बीजेपी की टेंशन बढ़ गयी और मीडिया में भी इस बयान की काफी आलोचना हुई l
और अब दिनेश शर्मा के बाद विवादित बयान बीरा उठाया है राजस्थान से बीजेपी के विधायक अर्जुन लाल गर्ग ने जोधपुर में देवासी समाज के एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए कहा कि,अगर समाज के लोगों को दो नंबर का धंधा करना है तो सोने की तस्करी करो,वहां कम से कम जमानत तो हो जाती है। उन्होंने कहा,नशे का कारोबार भी मत करो और खुद भी नशा मत करो। पैसा तो सोने की तस्करी में भी मिलता है और नशीले पदार्थों के व्यापार में भी मिलता है। लेकिन नशीले पदार्थों का व्यापार और सेवन दोनों खतरनाक है,इसलिए यह काम मत करो,चाहे सोने की तस्करी कर लो। इस तरह के बेतुका बयान देना विधायक अर्जुन लाल गर्ग के लिए भाड़ी पर सकता, चुनवों के दौर में अब राजस्थान की ही बारी है , और इस तरह के विवादित ब्यान बीजेपी के लिए काफी भाड़ी पर सकता है I
हालांकि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने विधायक से सफाई मांगी है। आपको बता दे की अर्जुन लाल गर्ग बिलाड़ा विधानसभा सीट से विधायक है। एक जनप्रतिनिधि का इस तरह के बयान देना उस तरह के मानसिकता को हवा देने के बराबर है I उनका विवादित वाला भाषण वायरल हो रहा है साथ ही इस बयान के साथ मीडिया में छाए हुए है ,लेकिन बीजेपी के लिए अर्जुन लाल गर्ग टेंशन बने हुए है I