कैसी होगीं 2300 में बाइक्स? AI ने बनाई Bikes की तस्वीर, देखकर रह जाएंगे दंग Bikes in Future How will the bikes be in 2300 AI made picture of Bikes you will be stunned to see

Bikes in Future: अक्सर आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि भविष्य में धरती पर सबकुछ कैसा होगा? अब इसका जवाब ऐसे तो मिल सकता है। हालांकि लोग इस सवाल का जवाब पाने के लिए गूगल पर जरूर सर्च करते हैं। अब जब गूगल पर सर्च करते हैं तो कई सारे आर्टिकल और वीडियो दिखने लगते हैं। पर इस सवाल का सही जवाब नहीं मिल पाता है।
कैसी होंगी Bikes in Future
अब अगर ऐसे ही अगर ये जानने की कोशिश करें कि भविष्य में बाइक्स कैसी होंगी तो इस सवाल का जवाब पाना भी मुश्किल है। मान लीजिए की हम बात करें कि साल 2300 में बाइक्स कैसी होंगी। हालांकि इस सवाल का जवाब AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मिल सकता है।
आपको बता दें कि मौजूदा समय में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काफी तेजी से बढ़ रहा है। जैसे कि पिछले कुछ समय से चैटबॉट्स चर्चा में है। ये ऐसे चैटबॉट्स हैं जो AI से जुड़े हैं। अब ऐसे ही एक Mid Journey नाम का बॉट है,
जो भविष्य की तस्वीर तैयार कर सकता है। वैसे इस बॉट से भविष्य की तस्वीरें ही तैयार की जा सकती हैं। पर इससे कुछ हद तक आपको आपके सवालों का जवाब मिल सकता है। अब ऐसे ही इस बॉट से पुछा गया
कि साल 2300 में तस्वीर कैसी होंगी तो बॉट ने कुछ तस्वीरें बनाकर दी। इन तस्वीरों में बाइक्स बिल्कुल एनिमेटेड मूवी में दिखने वाली बाइक की तरह दिखी। हालांकि किसे पता कि भविष्य में बाइक्स कैसी होंगी।
इनमें हॉलो टायर्स दिखे। पर बाइक में इंजन के नाम पर कुछ नहीं दिखा। ये तस्वीरें बिल्कुल प्राइमरी कांसेप्ट जैसी हैं।
ये भी पढ़ें- लाड़ली बहना योजना में नया संशोधन, अब पंच, उप सरपंच बन चुकी महिलाएं भी ले सकेंगी लाभ
हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा की गोपनिय सामग्री पहुँची स्कूलों तक
जबरदस्त डिस्काउंट के साथ बेहद सस्ते में मिल रहा है Oppo का तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन, जल्दी करें
मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश के आसार, ग्वालियर-जबलपुर के मौसम में भी आया परिवर्तन