Bigg Boss 17: वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर लौट रही है ये हसीना? घरवालों ने पहले हफ्ते ही कर दिया था इविक्ट
Will Soniya Bansal Re-Entry In Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 को शुरू हुए छह हफ्ते पूरे होने वाले हैं, लेकिन अब तक इस शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स इस गेम को नहीं समझ पाए हैं। शो में कोई भी कंटेस्टेंट खुलकर गेम नहीं खेल रहा है, जिस वजह से इस सीजन की टीआरपी कुछ खास नहीं आ रही। ऐसे में अब मेकर्स शो में नया धमाका करने वाले हैं। इस सीजन में जल्द ही ढेर सारी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। दावा है कि शो में चार से पांच कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी। सोशल मीडिया पर कई स्टार्स के नाम भी सामने आए, जिन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है। वहीं, अब मेकर्स बिग बॉस 17 की ही एक्स कंटेस्टेंट्स को शो में वापस ला सकते हैं।
क्या शो में वापस आएंगी सोनिया बंसल?
टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में सोनिया बंसल पहले हफ्ते में ही इविक्ट हो गई थीं। सोनिया को घरवालों ने अपने वोट्स के आधार पर बाहर निकाला था, जिसके बाद सोनिया बंसल ( Soniya Bansal) ने भी घर से बाहर आकर कंटेस्टेंट्स को जमकर बयानबाजी की। इतना ही नहीं, सोनिया बंसल कई बार बोल चुकी हैं कि अगर उन्हें शो में फिर से अप्रोच किया जाता है, तो वह बिग बॉस में जाना चाहेंगी। वहीं, अब दावा किया जा रहा है कि सोनिया बंसल को मेकर्स ने अप्रोच किया है और वह शो में आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सोनिया शो में आकर आग लगा सकती हैं। एक्ट्रेस उन सभी कंटेस्टेंट्स को निशाने पर ले सकती हैं, जिन्होंने एक्ट्रेस को वोट आउट करके घर से बाहर किया था।
ओरी की होगी वीकेंड का वार में धमाकेदार एंट्री
बता दें कि बिग बॉस 17 में इस हफ्ते का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। शो में कई स्टार किड्स के दोस्त ओरी की एंट्री होने वाली है, जो बॉलीवुड पार्टियों जान बन गए हैं। बीते कुछ समय से ओरी बॉलीवुड की हर पार्टी में दिखे हैं। इतना ही नहीं, नीसा देवगन जाह्नवी कपूर समेत तमाम स्टार किड्स केा साथ उनकी गहरी बॉन्डिंग हैं। ऐसे में मेकर्स उन्हें शो में लेकर आ चुके हैं। ओरी बिग बॉस के घर में जा चुके हैं, जिसका प्रोमो फैंस के सामने आ चुका है। वीकेंड का वार में ये सब दिखाया जाएगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…