Bigg Boss 17: Abhishek Kumar ने Isha Malviya को दी थी कार से धक्का देने की धमकी, Samarth Jurel का बड़ा खुलासा
Samarth Jurel Shocking Revelation On Abhishek Kumar: सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के लव और हेट वाले रिश्ते के बीच समर्थ जुरेल की एंट्री हो गई है। ईशा की बार अभिषेक का प्रपोजल रिजेक्ट करती हुई नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने तो नेशनल टीवी पर समर्थ जुरेल को भी अपना बॉयफ्रेंड मानने से इनकार कर दिया है। लेटेस्ट एपिसोड से साफ है कि अब शो में आगे ईशा, अभिषेक और समर्थ का लव ट्राएंगल देखने के लिए मिलेगा। अभिषेक ने भी समर्थ की एंट्री के बाद ईशा से दूर रहने का फैसला कर लिया है, तो वहीं समर्थ जुरेल ने बिग बॉस 17 में आने से पहले कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) से जुड़ी कई बातें बताई हैं।
समर्थ जुरेल ने अभिषेक कुमार पर लगाए गंभीर आरोप
समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) ने बिग बॉस 17 में एंट्री लेने से पहले एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अभिषेक कुमार पर ईशा मालवीय (Isha Malviya) संग मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। समर्थ जुरेल ने बॉलीवुड बबल से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि अभिषेक ने ईशा को न्यू ईयर की पार्टी में किसी के साथ डांस करते हुए देखा था, जिस वजह से अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय को थप्पड़ मार दिया था। इतना ही नहीं, उनसे ईशा के इंस्टा अकाउंट से बैकलेस तस्वीर हटवा दी थी, जिस पर भी काफी ड्रामा हुआ था। समर्थ ने आरोप लगाया कि अभिषेक ने ईशा को कार से धक्का देने की धमकी दी थी। इसके अलावा, समर्थ जुरेल ने यह भी दावा किया कि उसने ईशा मालविया के चेहरे पर गर्म चाय फेंकी जिससे उसकी आंख को नुकसान पहुंचा।
लोगों ने किया इस लव ट्राइएंगल पर रिएक्ट
बिग बॉस 17 में दिख रहे ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के लव ट्राइएंगल पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक्स (ट्विटर) पर लगातार इन तीनों की चर्चा हो रही है। कई लोगों ने अभिषेक के अग्रेसिव बिहेवियर पर सवाल उठाए हैं। कुछ लोगों ने दावा किया है कि इस गुस्से की वजह से ही उसने ईशा को खो दिया।
देखें ट्वीट
Iss behavior ke wajah se Isha ne usko chhoda tha aur waha (Bigg Boss 17) par jaake ek din me maaf kar diya. Matlab mai toh shocked hu ke ye kya kara usne. (To Bollywood Bubble)
##BB17 #BiggBoss17 #AbhishekKumar #isha— PRIYA ? (@priya33609500) October 29, 2023
Isha ne ek backless photo daali thi Instagram pe. Toh usne bola the ke delete kar de aur wo car me drive kar rahe the. Usne bola tha ke car se bahar phenk dunga. Toh Isha ne post delete ki.#BB17 #BiggBoss17 #IshaMalviya #AbhishekKumar #Uk07Rider #munwar
— Deepak (@DeepakJ24130771) October 29, 2023
Samarth Jurel revealed Abhishek’s toxic behavior with Isha in a relationship. He says,
▪︎ Abhishek ne new year waale din, Isha ko itna zoor ka thappad maara tha, ke uski aankh almost damage hote hote bach gayi.
#BB17 #BiggBoss17 #IshaMalviya #AbhishekKumar #Uk07Rider #munwar— Deepak (@DeepakJ24130771) October 29, 2023
Wow … Isha flips again! ?
She’s now with #SamarthJurel being all cute and loving!
In a few hours; you might see them
apart. #BB17 #BiggBoss17 #MunawarFaruqui #Abhiya#AbhishekKumar #IshaMalviya #BB17 #BiggBoss17 #Uk07Rider #AnkitaLokhande #AnuragDobhal #Abhisha #Elvisha pic.twitter.com/boVaXKDyMT— RADHIKA_19 (@Radhika_019) October 29, 2023
जबरदस्त ड्रामे के बाद साथ हुए ईशा-समर्थ
बता दें कि बिग बॉस 17 से ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों जबरदस्त ड्रामे के बाद साथ बैठे दिखे। इस वीडियो में ईशा समर्थ से माफी मांगती दिखी हैं क्योंकि उसने बेड के लिए अभिषेक को चुना था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…