#AskBholaa: अजय देवगन से यूजर्स ने पूछे चटपटे सवाल, भोला एक्टर ने मजेदार अंदाज में इस तरह दिए जवाब | Bollywood Life हिंदी

#AskBholaa: बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म भोला की वजह से चर्चा में हैं। इस मूवी में अजय के साथ तब्बू भी नजर आने वाली हैं। बता दें कि दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया हैं। फैंस अजय और तब्बू की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। अजय और तब्बू की ये फिल्म भोला कल यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। फिल्म रिलीज से पहले अजय देवगन ने ट्विटर पर लोगों से बातचीत करने की कोशिश की है। इस दौरान अजय देवगन ने ऐसी बात कह दी है कि सभी लोग दंग रह गए हैं।
अजय देवगन ने कही ये बात
दरअसल, अजय देवगन ने ट्विटर पर Ask Bholaa का एक सेशन रखा था। इस दौरान तमाम लोग अजय देवगन ने सवाल पूछ रहे थे। इसी बीच एक यूजर ने अजय से पूछा कि सर आपको प्लेन उड़ाने में मजा आता है या फिर बाइक दौड़ाने में। इस सवाल का जवाब देते हुए भोला एक्टर अजय देवगन ने कहा, मुझे लोगों को उड़ाने में मजा आता है। अजय देवगन का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। अजय का ट्वीट इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। वहीं एक दूसरे यूजर ने अजय से पूछा कि कितना वक्त लगा आपको मूवी डायरेक्ट करने में। इसपर अजय ने कहा, ‘बहुत समय लगा।’
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 29, 2023
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 29, 2023
साउथ मूवी की रीमेक है अजय देवगन की भोला
बताते चलें कि अजय देवगन की फिल्म भोला का अच्छा खासा बज बना हुआ था। जब लोगों ने इस मूवी को ट्रेलर को देखा था तभी इसे सुपरहिट बता दिया था। बताया जा रहा है कि इस मूवी में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स है। मालूम हो कि अजय देवगन स्टारर फिल्म भोला तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है। कैथी को निर्देशक लोकेश कनगराज ने बनाया था। जिसमें सूर्या के भाई कार्थी लीड रोल में थे। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि अजय देवगन की फिल्म भोला बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });