टैकनोलजी

iPhone 15 सीरीज के अलावा 14 के इन 2 मॉडल में भी मिलेगा USB-C पोर्ट

iPhone 15 Series Launch: एप्पल अगले महीने सितम्बर 13 को iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकती है. फोन की बिक्री 22 सितम्बर से होने की उम्मीद है. नई सीरीज कुछ बदलावों के साथ आने वाली हैं जिसमें से सबसे मेन यूएसबी टाइप सी चार्जर है. यानि लाइटनिंग पोर्ट के बजाय आपको टाइप सी पोर्ट मिलेगा. इस बीच ये खबर सामने आ रही है कि iPhone 15 सीरीज के अलावा 14 सीरीज के कुछ मॉडल्स में भी यूएसबी टाइप सी चार्जर का सपोर्ट मिलेगा. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल iPhone 15 के लॉन्च होने के बाद iPhone 14 सीरीज के प्रो और प्रो मैक्स वेरिएंट को खत्म कर सकता है और बेस और 14 प्लस वेरिएंट में USB Type-C चार्जर दे सकता है.

iPhone 15 के स्पेसिफिक्शन 

Apple iPhone 14 मॉडल की तरह कुल चार iPhone 15 मॉडल जारी करने की योजना बना रहा है, जिसमें दो 6.1-इंच iPhone और दो 6.7-इंच iPhone शामिल हैं. 6.1-इंच वाले iPhone में से एक iPhone 15 होगा, जबकि 6.7-इंच मॉडल में से एक iPhone 15 “प्लस” होगा. अन्य 6.1 और 6.7-इंच iPhone उच्च-स्तरीय और अधिक महंगे “प्रो” मॉडल होंगे और वे इस वर्ष और भी अधिक महंगे हो सकते हैं. macrumors की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 15 मॉडल को A16 चिप का अपग्रेड मिलेगा जो iPhone 14 Pro मॉडल में देखा गया था.

iPhone 15 Pro मॉडल में तेज़ और अधिक कुशल 3-नैनोमीटर A17 चिप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. iPhone 15 के प्रो मॉडल में टाइटेनियम फ्रेम, पतले बेज़ेल्स और अधिक घुमावदार किनारों के साथ कुछ मामूली डिज़ाइन परिवर्तन हो सकते हैं. इस बार iPhone 15 प्रो मैक्स में बढ़ी हुई ज़ूम क्षमताओं के लिए पेरिस्कोप लेंस तकनीक भी मिलने की उम्मीद है.   

31 अगस्त को लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन 

iPhone 15 से पहले 31 अगस्त को आईक्यू अपना iQoo Z7 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. मोबाइल फोन को आम अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. फोन में MediaTek Dimensity 7200 SoC, 4600 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ और 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. लीक्स की माने तो कंपनी फोन को 20 से 30 हजार रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है.  

यह भी पढ़ें: Dating ऐप्स चलाने वालों को सरकार की खास अपील, इसे बिल्कुल इग्नोर मत करना 

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button