Bholaa के राइटर श्रीधर दुबे ने रीमेक पर सवाल करने वालों को दिया जवाब, जानें क्या कहा

Shreedhar Dubey Interview : अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) गुरुवार यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है। इस फिल्म में स्क्रीन पर अजय देवगन और तब्बू की 9वीं बार जोड़ी देखने को मिल रही है। इस फिल्म को रिलीज होने से पहले काफी बज बना हुआ था। अब फिल्म की कमाई के आकंड़े तय करेंगे कि ये हिट रही या फ्लॉप रही। गौरतलब है कि अजय देवगन और तब्बू की पिछली फिल्म ‘दृश्यम 2’ सुपरहिट रही थी। इसी बीच फिल्म ‘भोला’ के राइटर श्रीधर दुबे (Shreedhar Dubey) ने बॉलीवुड लाइफ के साथ बात की है।
श्रीधर दुबे ने कहा- फिल्म के रीमेक को लिखना कठिन
एक्टर श्रीधर दुबे की राटइर के तौर पर पहली फिल्म ‘भोला’ है। उन्होंने फिल्म ‘भोला’ की राइटिंग को लेकर बॉलीवुड लाइफ से बात की। श्रीधर दुबे ने कहा, ‘नई फिल्म को लिखने में काफी फ्रीडम होती है और इसे जल्दी से लिख लिया जाता है। नई फिल्म के लेखन में किसी भी जगह पर ठहराव ले सकते हैं और कहानी को मोड़ सकते हैं। वहीं, जब आप किसी फिल्म के रीमेक को लिखते हैं तो काफी ज्यादा सोचना पड़ता है ताकि मूल फिल्म की आत्मा भी ना मरें और फिल्म नई तरह से लोगों के सामने आए। इसलिए किसी फिल्म के रीमेक को लिखने के लिए ज्यादा क्रिएटिविटी चाहिए होती है।’ गौरतलब है कि बॉलीवुड में साउथ कई फिल्मों के रीमेक बनने पर आए दिन सवाल उठते रहते हैं।
श्रीधर दुबे ने अनुराग कश्यप को लेकर कही ये बात
श्रीधर दुबे ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में एक्टर के तौर पर काम किया था। उन्होंने अनुराग कश्यप को लेकर कहा, ‘कभी लोगों ने ये बात नहीं समझी वह कितने लोगों गॉडफादर हैं और वह इतना रिस्क कैसे ले लेते हैं और कैसे इतने लोगों के चांस दे देते हैं। वह जिस स्तर के डायरेक्टर हैं उन्हें इस देश में सम्मान नहीं मिला है। अनुराग कश्यप बड़े दिलवाले व्यक्ति हैं और हर काम को आसान बना देते हैं। उन्होंने फिल्ममेकिंग को कभी टैबू नहीं बनने दिया। वह हमेशा कहते हैं कि कैमरा उठाओ और फिल्म बन जाएगी। अगर लिखना है तो कॉपी उठाओ तो फिल्म की कहानी तैयार जाएगी।’
श्रीधर दुबे ने इन एक्टर्स को देख सिनेमा की तरफ बढ़ाए कदम
श्रीधर दुबे ने अपनी एक्टिंग के शुरुआती दिनों के स्ट्रगल से लेकर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी बात की। बताते चलें कि श्रीधर दुबे फिल्मों में एक्टिंग और राइटिंग के साथ कास्टिंग डायरेक्शन में हाथ आजमा चुके हैं। हालांकि, श्रीधर ने बताया कि उनका पहला प्यार एक्टिंग है। उन्होंने बताया शाहरुख खान की फिल्म ‘यस बॉस’ को देखकर लगा कि सिनेमा की दुनिया में जाना है और मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘शूल’ देखी तो तय कि एक्टिंग करनी है।
‘भोला’ की स्टारकास्ट
फिल्म ‘भोला’ के बारे में बात की जाए अजय देवगन ने एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी किया है। फिल्म ‘भोला’ में अजय देवगन और तब्बू के अलावा संजय मिश्रा, गजराज राव, दीपक डोबरियाल भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });