टैकनोलजी

YouTube अकाउंट को Smart TV पर किया है कनेक्ट तो अब स्किप नहीं कर पाएंगे Ads, ये है अपडेट

YouTube will show Unskippable Ads : वीडियो स्ट्रमिंग प्लेटफार्म यूट्यब को अगर आप स्मार्ट टीवी पर यूज करते हैं या यूं कहें टीवी पर देखते हैं तो जल्द आपको ऐप पर लंबे Ads वीडियोज दिखेंगे. दरअसल, कंपनी ने एनुअल ब्रांडकास्ट अपफ्रंट इवेंट में इस बात ऐलान किया कि अब यूट्यूब पर 15 सेकडं के बजाय 30 सेकंड्स के इन-स्कैपेबल Ads दिखेंगे. ये यूट्यूब सेल्क्ट प्रोग्राम का हिस्सा है जिसके तहत एडवटाइजर्स लंबे Ads लोगों को दिखा सकते हैं. यूट्यूब सलेक्ट प्रोग्राम के तहत एडवटाइजर्स खाने, एंटरटेनमेंट, साइंस, स्पोर्ट्स आदि कई केटेगरी में लंबे ads शो कर सकते हैं.

गूगल डिलीट नहीं करेगा ऐसे जीमेल अकाउंट

गूगल ने कुछ समय पहले इस बात की घोषणा की थी कि कंपनी उन सभी इन-एक्टिव अकाउंट्स को डिलीट करेगी जो पिछले दो साल से ओपन नहीं किये गए हैं. यानि इन गूगल अकॉउंट्स से जुड़ा सारा डेटा Gmail, Docs, Drive, Meet, Calendar और Google फोटोज से भी डिलीट हो जाएगा. हालांकि कंपनी उन गूगल अकाउंट्स को डिलीट नहीं करेगी जिनसे यूट्यूब वीडियो पोस्टेड हैं. यानि जिन अकाउंट से लोगों ने यूट्यूब पर वीडियो अतीत में डालें हुए हैं वे अकाउंट सेफ रहेंगे.

हैकर आसनी से इन-एक्टिव अकाउंट्स को कर सकते हैं टारगेट

गूगल ने बताया कि जिन इन-एक्टिव अकाउंट्स को पिछले दो सालों से नहीं खोला गया है उन्हें हैकर्स आसनी से टारगेट कर सकते हैं क्योकि इनमें 2FA ऑन नहीं है. कंपनी इस साल के अंत से ऐसे सभी अकाउंट्स को डिलीट करना शुरू करेगी. 

हाल ही लॉन्च हुआ है गूगल पिक्सल 7a 

गूगल ने अपने IO 2023 इवेंट में गूगल पिक्सल 7a स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. भारत में भी ये फोन लॉन्च हो चुका है. स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं. गूगल पिक्सल 7a में 6.1 इंच की FHD Plus डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉइड 13, 64MP का मेन कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 10.8MP का कैमरा और 4300 एमएएच की बैटरी मिलती है. गूगल पिक्सल 7a को आप ब्लैक, वाइट, ग्रे और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं.

News Reels

यह भी पढ़ें: बच्चों को चुप कराने के लिए उन्हें पकड़ा देते हैं फोन? अगर हां, तो जरा ये शॉकिंग रिपोर्ट पढ़ लीजिए, फिर नहीं करेंगे गलती

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button