Vivo का मुड़ने वाला नया फोन, बड़ी स्क्रीन और शानदार कैमरों से होगा लैस
फोल्डेबल यानी मुड़ने वाले फोन का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. शायद यही कारण है कि अब कई कंपनियां हर साल अपने-अपने फोल्डेबल लाइनअप वाले फोन की नई सीरीज को लॉन्च करते जा रहे हैं. अब बारी वीवो की है. चीन की यह स्मार्टफोन कंपनी वीवो अपना अगला फोल्डेबल फोन सीरीज लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज का नाम Vivo X Fold 3 होगा. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने इस नए फोल्डेबल फोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी अपने इस फोन को 26 मार्च, 2024 को लॉन्च करने वाली है. हालांकि, फिलहाल कंपनी अपने इस फोन को घरेलू मार्केट यानी चीन में लॉन्च करेगाी. इसके अलावा अभी तक इस बात की भी पक्की जानकारी नहीं है कि कंपनी इस फोल्डेबल फोन सीरीज में दो फोन को लॉन्च करेगा या फिर सिर्फ एक ही फोन को लॉन्च करेगी.
हालांकि, इस फोन के बारे में कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है. इसके अलावा इस फोन की कुछ पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर रिलीज की गई है. इस फोन में वीवो 8.03 इंच की Samsung E7 AMOLED LTPO 8T स्क्रीन देने वाली है, जो 2K रेजॉल्यूशन के साथ आएगी. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. इसके अलावा इस फोन की स्क्रीन का पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स होगा. इसके अलावा इस फोन का आउटर डिस्प्ले भी 6.53 इंच का होगा.
इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह एक बेहद पॉवरफुल प्रोसेसर हैं और बहुत सारे अनोखे फीचर्स की क्षमता के साथ आता है. इस प्रोसेसर के साथ कंपनी इस फोन में Android 14 पर बेस्ड ओएस का इस्तेमाल कर सकती है.
इस फोन का कैमरा सेटअप भी काफी शानदार होने वाला है. कंपनी इस फोन के पिछले हिस्से में तीन कैमरों का सेटअप देने वाली है. इस सेटअप का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ 50MP के मेन कैमरा, दूसरा कैमरा 50MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 64MP के टेलीफोटो पेरीस्कोप जूम लेंस के साथ आ सकता है. वीवो अपने इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिग के भी 50MP का एक फ्रंट कैमरा दे सकती है.
इस फोन में कंपनी एक दमदार बैटरी भी देने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में वीवो 5500mAh की बैटरी दे सकती है, जो 120W वायर्ड और 50W वायरलैस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है. इसके अलावा इस फोन के डिस्प्ले में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दी जाने की उम्मीद है. पानी और धूल से बचने के लिए फोन IPX8 रेटिंग के साथ आएगा. इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Published at : 18 Mar 2024 08:38 PM (IST)