फिल्म ‘चांदनी बार’ का बनेगा सीक्वल, रणदीप हुड्डा का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस
Today Entertainment News: मनोरंजन जगत की कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा। बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की फिल्म ‘चांदनी बार’ साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के सीक्वल पर अपडेट आया है। रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ 22 मार्च को रिलीज होने वाली है। रणदीप हुड्डा का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं। आइए जानते हैं कि किन बड़ी खबरों पर लोगों का ध्यान गया है।
फिल्म चांदनी बार का बनेगा सीक्वल
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की फिल्म ‘चांदनी बार’ साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब 23 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल को लेकर अपडेट आया है। सुपरहिट फिल्म ‘चांदनी बार’ की पटकथा और संवाद लिखने वाले मोहन आजाद ने इसके सीक्वल पर अपडेट दिया है। वह इस फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं और ये फिल्म साल 2025 के दिसंबर में रिलीज होगी।
‘स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए रणदीप हुड्डा का ट्रांसफॉर्मेशन
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब रणदीप हुड्डा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह मिरर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘काला पानी।’ रणदीप हुड्डा का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं। रणदीप हुड्डा ने फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के लिए 30 किलो वजन घटाया है।
फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का नया गाना हुआ रिलीज
कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का नया गाना रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का नया गाना ‘हम यहीं’ को कुणाल खेमू ने अपनी आवाज दी दी है और इसे लिरिक्स भी लिखे हैं। फिल्म में प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, दिव्येंदु शर्मा, नोरा फतेही नजर आएंगे। फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
मुकेश खन्ना ने डिलीट किया रणवीर सिंह के विरोध वाला वीडियो
फिल्म ‘शक्तिमान’ में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के कास्ट किए जाने की खबरें काफी समय से आ रही हैं। इस पर वेटरन एक्टर मुकेश खन्ना ने नाराजगी जताते हुए एक वीडियो शेयर किया था और रणवीर सिंह की कास्टिंग का विरोध किया था। अब मुकेश खन्ना ने उस वीडियो डिलीट कर दिया है। इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने एक नया वीडियो शेयर किया है और लिखा है, ‘शक्तिमान कौन…।’
फिल्म जेएनयू की टीजर रिलीज डेट आउट
फिल्म ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (जेएनयू)’ का पहला पोस्टर रिलीज 12 मार्च को रिलीज किया गया था। इसके बाद ये फिल्म काफी चर्चा में आ गई है। अब फिल्म के टीजर की रिलीज डेट आउट हो गई है। विनय शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का टीजर 19 मार्च यानी मंगलवार को रिलीज किया जाएगा। फिल्म ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…