टैकनोलजी

इन 5 दुश्मनों से कैसे बचेगा वीवो का यह फोन, Moto से लेकर Redmi तक सभी देंगे कड़ी टक्कर

Vivo: वीवो ने आज भारत में एक नया स्मार्टफोन Vivo V30e 5G लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है. इस फोन में यूज़र्स को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है. वीवो इंडिया के ई-स्टोर से HDFC Bank, ICICI Bank या SBI के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करके फोन खरीदने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि, ये ऑफर 16 मई तक के लिए मान्य है.

Vivo V30e 5G भारत में हुआ लॉन्च

Vivo V30e 5G को दो कलर्स वॉल्वेट रेड और सिल्क ब्लू में लॉन्च किया गया है. इस फोन के बैक पैनल में दो तरह की फिनिशिंग की गई है, जिसके अधिकतम हिस्से पर मैट फिनिश और राइड साइड का थोड़ा हिस्सा ग्लोसी फिनिश के साथ आता है. टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर कंपनी ने एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसके चारों ओर एक आउटर गोल्ड रिंग बनी हुई है. इस कैमरा मॉड्यूल में 50MP Sony IMX 882 (OIS)+8MP Ultrawide एंगल लेंस का सेटअप दिया गया है, जिसके अपर्चर क्रमश: f/1.79 और f/2.2 है. इसके अलावा फोन के बैक कैमरा मॉड्यूल में स्टूडियो क्वालिटी ऑरो लाइट दी गई है, जो कि हमें Vivo V30 और Vivo 30 Pro में भी देखने को मिली थी.

Vivo V30e 5G के अगले हिस्से पर 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड (Curved AMOLED) स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है. इसका मतलब है कि आप कड़ी धूप में भी इस फोन की स्क्रीन का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे. कर्व्ड डिस्प्ले की वजह से फोन देखने में प्रीमियम जैसा लगता है, लेकिन इसी प्राइज रेंज में आने वाले Motorola Edge 50 Pro से ज्यादा प्रीमियम नहीं लगता.  इसके अलावा फोन की स्क्रीन पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सुविधा का फायदा उठाने के लिए सेंटर्ड पंच-होल कटआउट दिया गया है. यह फोन काफी स्लिम है और इसका वजन करीब 188 ग्राम है. 

इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो कि Realme 12 Pro 5G में भी शामिल है. AnTuTu टेस्ट में इसका स्कोर 570,351 रहा था. इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU दी गई है. यह फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर चलता है. इसमें 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W के फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करती है.

Vivo V30e 5G को टक्कर देने वाले 5 फोन

वीवो के इस शानदार फोन की कीमत बिना ऑफर के 27,999 रुपये से शुरू होती है, और टॉप वेरिएंट (8GB + 256GB) की कीमत 29,999 रुपये है. आइए हम आपको इसी वेरिएंट के 5 ऐसे फोन्स के विकल्प बताते हैं, जिनकी कीमत Vivo V30e 5G की रेंज में ही है. ये 5 फोन Vivo V30e 5G को दमदार चैलेंज दे सकते हैं और इसका बेहतरीन विकल्प (Alternatives) भी हो सकते हैं.

Motorola Edge 50 Pro 5G

मोटोराला ने अपने 3 अप्रैल, 2024 को यह फोन लॉन्च किया है. इस फोन का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 30,999 रुपये में बिक रहा है. फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर्स के साथ इस फोन के इसी वेरिएंट को 26, 599 रुपये में भी खरीदा जा सकता है.

Motorola Edge 50 Pro 5G में 6.7-inch pOLED कर्व्ड डिस्प्ले (Curved Display), 1.5K रेजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस समेत कई खास डिस्प्ले फीचर्स दिए गए हैं.

इस फोन के पिछले हिस्से पर एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 50MP OIS कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड एंगल एंड मैक्रो कैमरा और 3x टेलीफोटो लेंस के साथ 10MP का कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के अगले हिस्से में f/1.9 अपर्चर और ऑटोफोकस फीचर के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन 30fps पर 4K वीडियो और 60fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 720 GPU के साथ आता है. यह फोन Android 14 पर बेस्ड HelloUI पर चलता है. इस फोन में 4500mAh की बैटरी के साथ 125W TurboPower फास्ट चार्जिंग, 50W TurboPower वायरलैस चार्जिंग, और 10W की रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 

यह फोन भी काफी स्लिम है और इसका वजन Vivo V30e से भी कम 186 ग्राम है. लिहाजा, वीवो के इस नए फोन को मोटोरोला का एक महीने पुराना फोन कड़ी टक्कर दे सकता है.

Oppo Reno11 5G 

इस लिस्ट में दूसरा फोन Oppo Reno11 5G है, और ये फोन भी Vivo V30e 5G का एक बढ़िया अल्टरनेटिव हो सकता है. इस फोन का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट इस वक्त फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपये में बिक रहा है. फ्लिपकार्ट सेल में चल रही मौजूद सेल के ऑफर्स के साथ इसे 27,000 रुपये में भी खरीदा जा सकता है.

इस फोन में 6.7 इंच की कर्व्ड स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस फोन की स्क्रीन FHD+ रेजॉल्यूशन और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.

Vivo V30e 5G Alternatives: इन 5 दुश्मनों से कैसे बचेगा वीवो का यह फोन, Moto से लेकर Redmi तक सभी देंगे कड़ी टक्कर

इस फोन के पिछले हिस्से पर एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन कैमरा 50MP Sony LYT600, दूसरा कैमरा 32MP Sony IMX709 2x Telephoto लेंस और तीसरा कैमरा 8MP Sony IMX355 के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के अगले हिस्से में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इसमें प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट दिया गया है, जो कि Lava Agni 2 में भी इस्तेमाल किया गया है. इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali G68 GPU दी गई है. फोन Android 14 पर बेस्ड ColorOS पर रन करता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन का वजन 182 ग्राम है.

OnePlus Nord CE 4 5G

Vivo V30e 5G को टक्कर देने वाली लिस्ट में तीसरे फोन का नाम OnePlus Nord CE 4 5G है. इस फोन की कीमत Vivo V30e 5G की तुलना में थोड़ी कम है. इसका 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अमेज़न पर 26,999 रुपये में बिक रहा है. इसे बैंक ऑफर्स के साथ 24,999 रुपये में भी खरीदा जा सकता है.

इस फोन में 6.7 इंच की Fluid AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो FHD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1100 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और Aquatouch समेत कई खास फीचर्स के साथ आता है. 

Vivo V30e 5G Alternatives: इन 5 दुश्मनों से कैसे बचेगा वीवो का यह फोन, Moto से लेकर Redmi तक सभी देंगे कड़ी टक्कर

इसके बैक पैनल पर एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन कैमरा 50MP Sony LYT600 सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसका दूसरा कैमरा 8MP Sony IMX355 के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.  यह फोन 30fps पर 4K और 60fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

इसमें प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 और ग्राफिक्स के लिए Adreno 720 GPU का इस्तेमाल किया गया है. यह फोन भी Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर रन करता है. इसमें 5500mAh (डुअल-सेल) बैटरी दी गई है, जो 100W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इस फोन का वजन 186 ग्राम है.

Nothing Phone (2a)

Vivo V30e 5G को टक्कर देने वाले फोन की लिस्ट में चौथा फोन Nothing Phone (2a) है, जिसे करीब दो महीने पहले लॉन्च किया गया था. इस फोन के 8GB RAM और 256GB वेरिएंट वाले वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर चल रहे मौजूदा सेल में ऑफर्स के साथ इस फोन को 23,999 रुपये में भी खरीदा जा सकता है. 

इस फोन में 6.7 इंच की 10-bit flexible AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो FHD+ रेजॉल्यूशन, 30Hz से 120Hz तक की एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.

Vivo V30e 5G Alternatives: इन 5 दुश्मनों से कैसे बचेगा वीवो का यह फोन, Moto से लेकर Redmi तक सभी देंगे कड़ी टक्कर

इसके पिछले हिस्से पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ GLYPH lights दी गई है, जो फोन की लुक और डिजाइन में बिल्कुल यूनिक बना देती है. इसमें 50MP Samsung ISOCELL S5KG9 मेन कैमरा सेंसर दिया गया है, जो OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है. फोन का दूसरा बैक कैमरा 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के अगले हिस्से पर 32MP Sony IMX615 कैमरा सेंसर दिया गया है.

इसमें प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7200 Pro SoC चिप दी गई है, जो ग्राफिक्स के लिए Mali G610 GPU के साथ आती है. फोन Android 14 पर बेस्ड  NothingOS 2.5 पर रन करता है. इसमें 5000mAh की बैटरी और 45W की फास्ट चार्जिंग दी गई है. हालांकि इस फोन के साथ रिटेल बॉक्स में चार्जर नहीं मिलता है. इस फोन का वजन 190 ग्राम है.

Redmi Note 13 Pro+ 5G 

Vivo V30e 5G को टक्कर देने वाले फोन की लिस्ट में 5वां फोन Redmi Note 13 Pro+ 5G है, जिसे कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था. इस फोन के 8GB RAM और 256GB वेरिएंट वाले वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर चल रहे मौजूदा सेल में ऑफर्स के साथ इस फोन को 27,999 रुपये में भी खरीदा जा सकता है. 

इस फोन में 6.67 इंच की 3D Curved AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजॉल्यूशन, HDR10+ सपोर्ट, 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस समेत कई खास फीचर्स के साथ आती है.

Vivo V30e 5G Alternatives: इन 5 दुश्मनों से कैसे बचेगा वीवो का यह फोन, Moto से लेकर Redmi तक सभी देंगे कड़ी टक्कर

इस फोन के पिछले हिस्से में टॉप-राइट पर हॉरीजॉनटल शेप में एक एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है, जिसके साथ टॉप-लेफ्ट साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप का मॉड्यूल दिया गया है. इसका मेन कैमरा 200MP के OIS+EIS Samsung ISOCELL HP3 सेंसर के साथ आता है. फोन का दूसरा बैक कैमरा 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 2MP के मैक्रो कैमरा के साथ आता है. फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन से 30fps पर 4K और 60fps पर 1080p रेजॉल्यूशन की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है.

इसमें प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिप दी गई है. इस फोन को Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 ओएस के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन इस फोन में जल्द ही Android 14 पर बेस्ड शाओमी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Hyper OS का अपडेट भी आने वाला है.  इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W के HyperCharge सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन का वजन करीब 207 ग्राम है.

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro MAX कब होगा लॉन्च? डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक जानें पूरी डिटेल्स

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button