‘पठान’, ‘जवान’, ‘एनिमल’ और ‘गदर’ का कब आएगा सीक्वल?
2023 Blockbuster Movies Squeals: साल 2023 बॉलीवुड के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ था. इस साल कई फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाई. कुछ ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और दो फिल्मों ने तो 1000 करोड़ क्लब में जगह बनाई.कोरोना के बाद से बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल बहुत बुरा हो गया था लेकिन 2023 ने सब संभाल लिया. अब फैंस को उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल का इंतजार है.
2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली में ‘जवान’, ‘पठान’, ‘एनिमल’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. अब लोगों को इन फिल्मों के सीक्वल का इंतजार है क्योंकि फिल्मों में कहीं ना कहीं इनकी अगली कड़ी आने का हिंट दिया गया है.
2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल
2023 में जिन फिल्मों का सबसे ज्यादा बोलबाला रहा है उसमें सनी देओल की ‘गदर 2’ थी, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ थी और शाहरुख खान की दो फिल्में ‘जवान’ और ‘पठान’ थी. इन फिल्मों के सीक्वल पर काफी चर्चा है,तो चलिए बताते हैं इन फिल्मों के सीक्वल कब आएंगे?
‘जवान 2’: फिल्म जवान के क्लाइमैक्स में साफतौर पर हिंट दिया गया कि इसका दूसरा पार्ट बनेगा. एटली कुमार ने भी अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो ‘जवान 2’ पर जल्द ही काम शुरू करेंगे. हालांकि, ये साफ नहीं है कि इसका सीक्वल कब रिलीज किया जाएगा. वैसे रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म जवान का सीक्वल 2025 की लास्ट या 2026 तक रिलीज किया जा सकता है. अगर इस फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था.
‘पठान 2’: फिल्म पठान के क्लाइमैक्स में भी बताया गया कि इसका दूसरा पार्ट भी बनेगा. फिल्म के निर्देशक ने भी इस बात को कंफर्म किया था और बताया कि वो इसपर 2025 में काम शुरू करेंगे तो उम्मीद है कि ‘पठान’ का सीक्वल 2025 की अंत या 2026 की शुरुआत में आ सकता है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
‘एनिमल 2’: रणबीर कपूर के लिए 2023 बहुत लकी रहा. मार्च में उनकी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार आई जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं 1 दिसंबर को फिल्म एनिमल आई जिसने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था. जनवरी, 2024 में ये खबर आई कि फिल्म एनिमल 2 भी बनेगी जिसकी बेसिक स्क्रिप्ट तैयार है और फिल्म की शूटिंग 2025 की की शुरुआत में स्टार्ट की जा सकती है.
‘गदर 3’: साल 2023 में सनी देओल की फिल्म गदर 2 आई जिसने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ का बिजनेस किया था. ये फिल्म साल 2001 में आई सनी देओल की ही ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल थी. अब ‘गदर 3’ को लेकर भी अनाउंसमेंट की गई लेकिन इसकी पूरी तरह से जानकारी उपलब्ध नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल ने बस इतना बताया कि उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म 2026 तक रिलीज की जाए.
यह भी पढ़ें: 1000 करोड़ क्लब में तेजी से पहुंचने वाली ये हैं 7 भारतीय फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही और छा गईं दिलोदिमाग पर