वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी ज़हीर रब्बानी का निधन

जावेद इक़बाल मण्डल प्रभारी मुरादाबाद मण्डल: नह्टौर के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार, व नगर पालिका परिषद नह्टौर के पूर्व उपाध्यक्ष श्री ज़हीर रब्बानी का आज बीमारी के चलते सफदरजंग अस्पताल दिल्ली मे इन्तेक़ाल हो गया। श्री रब्बानी क़लम के सिपाही थे उन्होने जब क़लम उठाई सत्य के लिये उठाई। क़लम के ज़रिये गरीबों मजलूमों के हमेशा काम आये। बेइन्तेहा मधुर व नर्म स्वभाव के धनी श्री रब्बानी शहर की सियासत पर भी जबर्दस्त पकड़ रखते थे । नगर पालिका परिषद नह्टौर के बोर्ड मेम्बर के साथ साथ एक बार वाइज़ चेयरमैन भी रहे। ज़हीर रब्बानी साहिब हर साल 10वी 12वी कक्षा मे उत्तीर्ण होने वाले होनहार बच्चों को अपनी संस्था के तहत पुरुस्कार देकर उनका मनोबल बढाने जैसा महान कार्य करते रहे। पत्रकार जगत के लिये उनका जाना असहनीय पीड़ा है। ज़हीर रब्बानी जी के लिये बस यही कहा जा सकता है कि ‘ज़मीं खा गई आस्माँ कैसे कैसे।