ग्राम प्रधान असलम खान ने सदस्यों के साथ ग्रहण की शपथ

SBT विशेष संवाददाता बिजनौर: जनपद बिजनौर के विकास खंड मोहम्मदपुर देवमल की ग्राम पंचायत सादकपुर के नव निर्वाचित प्रधान असलम खान ने पद एंव गोपनीयता की शपथ ग्रहण की उनके साथ 11 ग्राम पंचायत सदस्यों पवन कुमार, मुकेश कुमार, रिसम खान, विपिन कुमार, शिवकुमार, रजत कुमार, रिंकी कुमारी, शबनम, कविता गीता देवी और नरगिस को शपथ दिलाई गयी ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान असलम खान ने कहा कि वे गांव में निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ विकास कार्य कराएंगे उन्होंने ग्राम पंचायत सदस्यों से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए अपने अपने सुझाव दें जिससे कि गांव में विकास कार्यों को सुचारू रूप से किया जा सकें ।
शपथग्रहण के इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतहर सईद खान एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय समाजवादी पार्टी (लोकतांत्रिक) ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र दिये और इस अवसर पर हाजी मुन्ने खान, रिषिपाल सिंह, शहजाद अहमद रिहान, सत्यपाल सिंह, शिवकुमार(भोले), समर सिंह, सतेन्दर सिंह (बबलू) अनीस अहमद, रामदयाल सिंह, पंडित अशोक शर्मा व गांव के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।