Kavita Chaudhary Died:’उड़ान’ फेम एक्ट्रेस कविता चौधरी ने 67 की उम्र में ली अंतिम सांस, हार्ट अटैक से हुआ निधन | Bollywood Life हिंदी
टीवी इंडस्ट्री से आज एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। टीवी की जानी-मानी अदाकारा कविता चौधरी का निधन हो गया है, जिससे उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस कविता चौधरी को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वो मौत की आगोश में चली गई। बता दें कि कविता चौधरी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने कई टीवी शोज में अपना जलवा बिखेरा था। अब उनके जाने के बाद हर एक शख्स उन्हें नम आखों से श्रद्धाजंलि दे रहा है।
कैंसर से पिड़ित थीं कविता चौधरी
मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस कविता चौधरी कैंसर से भी पिड़ित थी और उनका इलाज चल रहा था। हालांकि वो इस बारे में दुनिया को नहीं बताना चाहती थी। उनकी मौत के बाद ये बात सामने आ गई है। बता दें कि हार्ट अटैक के बाद कविता चौधरी को पवित्रा देवी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनका इलाज करने का प्रयाश किया। हालांकि कविता चौधरी जिंदगी और मौत की ये जंग हार गईं। अब कविता के निधन से फैंस समेत कई टीवी सेलेब्स को जोर का झटका लगा है। सभी लोग सोशल मीडिया पर कविता चौधरी को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं।
इस शो में कविता चौधरी ने मचाया था धमाल
बताते चलें कि टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस कविता चौधरी ने वैसे तो कई शोज में धमाल मचाया है लेकिन कविता चौधरी को सीरियल ‘उड़ान’ में आईपीएस अधिकारी कल्याणी के किरदार के लिए याद किया जाता है। इस शो में कविता ने काफी जबरदस्त एक्टिंग की थी। इस शो की वजह से ही उन्हें लोग जानने लगे थे। इसके अलावा कविता चौधरी एक विज्ञापन की वजह से भी सुर्खियों में रही थी। 1980 में आए एक विज्ञापन में टीवी एक्ट्रेस कविता चौधरी ने हाउसवाइफ ललिता जी का किरदार निभाया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…