अमेरिका ने तहरीक-ए-तालिबान के मुखिया मुल्ला फजल उल्लाह को ड्रोन से मार गिराया ,बड़े बड़े हमले का था मास्टरमाइंड

पाकिस्तान- अफगानिस्तान बॉर्डर पे अमेरिका द्वारा चल रहे ऑपरेशन में अमेरिका ने खूंखार आतंकवादी सरगना और तहरीक-ए-तालिबान के मुखिया मुल्ला फजल उल्लाह को मार गिराया, ये ऑपरेशन पिछले 13 तारिक से चलाया जा रहा था , लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन ओ डोन्नेल ने वीओए को बताया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर कुनार प्रांत में ऑपरेशन के दौरान हमले हुए l
हालाँकि वॉयस ऑफ अमेरिका (VOA)से इसकी पुष्टि की है , की हरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान के सरगना मुल्ला फजलुल्ला को ड्रोन हमले में मार गिराया है. अमेरिका ने अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत में आतंकी मुल्ला फजलुल्लाह को निशाना बनाया जंहा उसे मार गिराया गया I
Tehrik-i-Taliban Pakistan chief Mullah Fazal Ullah reportedly killed in targeted drone strikes conducted by the United States
Read @ANI Story | https://t.co/yitAbpx2tW pic.twitter.com/q0H200XnJA
— ANI Digital (@ani_digital) June 15, 2018
आपको बता दे की हरीक-ए-तालिबान के मुखिया मुल्ला फजल उल्लाह ने बड़े बड़े आतंकी हमले को अब तक अंजाम दिया था जिसमें दिसंबर 2014 को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में हमला शामिल है। इसमें 151 लोगों की जान चली गई थी जिसमें 130 बच्चे थे। साथ ही अमेरिका में हुए कितने हमलो में इसका हाथ था , साथ ही 2012 में नोबल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई को गोली मारने का आदेश दिया था। अमेरिका ने मार्च में फजलुल्लाह पर 5 मिलियन डॉलर का ईनाम रखा था।