South Gossips Today: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘इंडियन 2’, 725 करोड़ी हुई ‘सालार’
Top 5 South Gossips Today: 17 जनवरी 2024 के दिन साउथ सिनेमाई दुनिया में कई खबरों को लेकर हलचल रही। आज जहां सुपरस्टार कमल हासन की अपकमिंग मूवी ‘इंडियन 2’ को लेकर फैंस के बीच भारी बज रहा। तो वहीं, प्रभास की ‘सालार’ ने 725 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इधर, राम चरण की ‘गेमचेंजर’ की रिलीज डेट को लेकर दिलचस्प जानकारी सामने आई है। इस खास रिपोर्ट में हम उन 5 बड़ी खबरों के बारे में बात कर रहे हैं। जो आज दिन भर सोशल मीडिया पर छाई रहीं। यहां पढ़ें दिन भर सुर्खियों में रहीं साउथ सितारों की 5 बड़ी खबरें।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘इंडियन 2’
तमिल सुपरस्टार कमल हासन की अपकमिंग मूवी ‘इंडियन 2’ को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने धमाकेदार ऐलान करते हुए बताया कि इसके अधिकार उनके पास है। एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में इस खबर ने काफी बज क्रिएट किया। नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया कि ‘इंडियन 2’ की थियेट्रिकल रिलीज के बाद इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस मूवी को यहां हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाएगा।
725 करोड़ के पार हुई ‘सालार’
इंडियन सुपरस्टार प्रभास की हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सालार’ धमाकेदार कमाई में लगी है। इस मूवी ने अभी तक सिनेमाघरों से शानदार कमाई करते हुए 725 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ये मूवी लगातार सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर रही है।
हंसिका मोटवानी ने खरीदी चमचमाती नई कार
साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने हाल ही में एक नई चमचमाती कार खरीदी है। अदाकारा की इस ब्रैंड न्यू बीएमडब्लू कार ने हर किसी का ध्यान खींचा। इस कार की कीमत करीब 75 लाख रुपये बताई जा रही है।
‘हनु-मान’ के फैन बने ‘कांतारा’ निर्देशक ऋषभ शेट्टी
‘कांतारा’ फिल्म के निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में ‘हनु-मान’ देखी। जिसके बाद एक्टर और डायरेक्टर ने खुलकर निर्देशक प्रशांत वर्मा की फिल्म की तारीफ की। फिल्म निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने ट्वीट कर लिखा, ‘हनुमान को मिल रही तारीफों का हिस्सा बन रहा हूं। कहानी सुनाने और फिल्म बनाने की इस कोशिश में प्रशांत वर्मा की जीत हुई। तेजा सज्जा की परफॉर्मेंस क्रेडिट रोल्स के बाद भी लंबे वक्त तक जहन में रहती है।’
Joining the chorus of praise for ‘Hanuman’ – a triumph in storytelling and filmmaking by Prashant Verma. Teja Sejja performance stays with you long after the credits roll. #Hanuman@PrasanthVarma @tejasajja123
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) January 16, 2024
राम चरण की ‘गेम चेंजर’ इस दिन होगी रिलीज
सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग मूवी ‘गेम चेंजर’ को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। खबर है कि इस मूवी को मेकर्स इसी साल की आखिरी तिमाही में रिलीज करेंगे। खबर है कि मेकर्स इस मूवी को दशहरे के मौके पर रिलीज करने की कोशिश में है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…