Samsung Galaxy S24 सीरीज ‘सर्कल टू सर्च’ फीचर के साथ हो सकता है लॉन्च, जानें इसका फायदा
Samsung Galaxy S24 Ultra: सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आज यानी 17 जनवरी को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से शुरू होने वाला है. इस इवेंट में सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप प्रीमियम स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. सैमसंग की इस स्मार्टफोन सीरीज का नाम सैमसंग गैलेक्सी एस24 है, जिसमें Samsung Galaxy S24, S24 Plus, और S24 Ultra स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं.
इसके अलावा सैमसंग अपने इस वार्षिक इवेंट में एआई से रिलेटेड कोई खास टेक्नोलॉजी, और नई गैलेक्सी वॉच सीरीज को भी लॉन्च कर सकती है. बहरहाल, इनमें से सबसे ज्यादा चर्चाएं सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज की हो रही है. इस सीरीज के सभी फीचर्स को जानने के लिए फैन्स उत्सुक है. कुछ फीचर्स तो लॉन्च से पहले लीक भी हो रहे हैं. ऐसे ही एक नए फीचर का पता चला है, जो सैमसंग गैलेक्सी एस24 में हो सकता है.
सर्कल टू सर्च फीचर
आईएएनएस के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस24 में गूगल द्वारा संचालित ‘सर्कल टू सर्च’ फीचर हो सकता है. 9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन के अपकमिंग फीचर्स को लीक करने वाले लोकप्रिय टिप्स्टर इवान ब्लास ने कई प्रमोशनल पिक्चर्स लीक की है, जिसमें इस नए फीचर को देखा गया है. इस फीचर में फोन कॉल के लिए प्रीवियस-अनाउंस ‘लाइव ट्रांसलेशन’ और रात में ज़ूम को एआई का उपयोग करके बेहतर बनाने वाली सुविधा शामिल है. इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के इस अपकमिंग फोन के नोट्स ऐप में एआई-पॉवर्ड ‘नोट असिस्ट’ फीचर भी मौजूद रहेगा.
गूगल की मदद से चलने वाले फीचर सर्कल टू सर्च की मदद से यूजर्स सैमसंग गैलेक्सी एस24 की स्क्रीन पर किसी भी इमेज, वीडियो या टेक्स्ट को सर्च कर पाएंगे. आईएएनएस की इस रिपोर्ट के मुताबिक आप अपनी स्क्रीन पर आने वाली जिस भी चीज के बारे में जानना चाहते हैं, उसे प्वाइंट करने के लिए सर्कल, हाइलाइट, स्क्रिबल या टैप करना होगा.
तीनों फोन की डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट से सर्कल टू सर्च नाम के इस खास फीचर के अलावा भी सैमसंग के इस स्मार्टफोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है. आज रात को लॉन्च होने वाले सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के टॉप मॉडल यानी सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में 6.8-इंच क्वॉड एचडी प्लस डिस्प्ले, सैमसंग गैलेक्सी एस24 प्लस में 6.7-इंच क्वॉड एचडी प्लस डिस्प्ले और बेस मॉडल सैमसंग गैलेक्सी एस24 में 6.2-इंच एफएचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Series: 17 जनवरी को होगा लॉन्च इवेंट, जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल से लेकर कीमत तक सबकुछ