सोनू सूद के लिए मुसीबत बना उनका ट्वीट, आयशा जुल्का पहुंचीं बॉम्बे हाईकोर्ट
Today Entertainment News: 13 अप्रैल को मनोरंजन जगत से आईं ये खबरें चर्चा में बनी रहीं। सोनू सूद ने डिलिवरी बॉय के सपोर्ट में ट्वीट कर दिया। इस पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। आयशा जुल्का के पेट डॉग रॉकी की करीब चार साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई थी। आयशा जुल्का अपने पेट डॉग की मौत के केस को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंची हैं। आइए जानते हैं कि किन खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई है।
सोनू सूद के मुसीबत बना उनका ट्वीट
सोनू सूद ने कोरोना काल से लेकर अब तक तमाम लोगों की मदद की है। अब सोनू सूद का एक ट्वीट उनके लिए मुसीबत बन गया है। दरअसल, एक डिलिवरी बॉय ने एक कस्टमर को डिलिवरी देने के बाद गेट से बाहर जूते चुरा लिए और कैमरे में कैद हो गया। इस वीडियो के वायरल होने पर सोनू सूद ने डिलिवरी बॉय के सपोर्ट में ट्वीट कर दिया। इस पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
If Swiggy’s delivery boy stole a pair of shoes while delivering food at someone’s house. Don’t take any action against him. In fact buy him a new pair of shoes. He might be really in need. Be kind ❤️?
— sonu sood (@SonuSood) April 12, 2024
आयशा जुल्का पहुंची बॉम्बे हाईकोर्ट
पॉपुलर एक्ट्रेस आयशा जुल्का के पेट डॉग रॉकी की करीब चार साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई थी। आयशा जुल्का को केयरटेकर ने बताया था कि रॉकी की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई लेकिन उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हुआ। अब आयशा जुल्का ने इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है ताकि मामले में जल्द सुनवाई हो और उनके रॉकी को इंसाफ मिल सके।
डिजाइनर रॉबर्टो कैवल्ली का निधन
फैशन इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, फैशन की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा खामोश हो गया है। मशहूर इटालियन डिजाइनर रॉबर्टो कैवल्ली का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताते चलें कि रॉबर्टो कैवल्ली की डिजाइन की ड्रेस ऐश्वर्या रॉय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, जाह्नवी कपूर, सोनम कपूर सहित तमाम फिल्मी सितारे पहन चुके हैं।
सतीश कौशिक को याद कर इमोशनल हुए अनुपम खेर
वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक को याद किया है। बताते चलें कि साल 2023 में सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। अनुपम खेर ने 13 अप्रैल को सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर एक लंबा नोट सोशल मीडिया पर शेयर कर याद किया है। गौरतलब है कि सतीश कौशिक और अनुपम खेर के बीच काफी गहरी दोस्ती थी।
प्रियंका ने शेयर ने ताजा कीं 22 साल पुरानी यादें
प्रियंका चोपड़ा ने 22 साल पहले अपने करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री में तमिल फिल्म ‘थमिजान’ से की थी। प्रियंका चोपड़ा की डेब्यू फिल्म 22 साल पहले रिलीज हुई थी। अब प्रियंका चोपड़ा ने अपनी डेब्यू फिल्म के 22 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीर शेयर कर खुशी जताई है। इस तस्वीर में उनके साथ साउथ थलापति विजय नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…