‘पुष्पा 2’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का टाइटल ट्रैक आउट
Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 29 जनवरी को कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। अल्लू अर्जुन की मच-अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, मेकर्स ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ का नया पोस्टर शेयर किया है। शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं कि कौन सी खबरें चर्चा में बनी रही हैं।
फिल्म ‘पुष्पा 2’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज
साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसक बाद से इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार किया जा रहा है। अब अल्लू अर्जुन की मच-अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, मेकर्स ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में बताया गया है कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ के रिलीज होने में 200 दिन बाकी हैं। ये फिल्म 15 अगस्त को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
200 DAYS for Pushpa Raj to begin his RULE ??#Pushpa2TheRule Grand Release Worldwide on 15th AUG 2024 ❤?#PushpaKaRuleIn200Days ??
Icon Star @alluarjun @iamRashmika #FahadhFaasil @aryasukku @ThisIsDSP @kamal_61 @MythriOfficial @SukumarWritings @TSeries pic.twitter.com/yZ8qr4ynYm
— Pushpa (@PushpaMovie) January 29, 2024
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज
बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म का 18 जनवरी को ट्रेलर रिलीज किया गया था। अब इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। गाने में दोनों स्टार्स की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फिल्म ‘फाइटर’ का नया गाना रिलीज
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ बीती 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करते हुए चार दिनों में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। अब मेकर्स ने फिल्म ‘फाइटर’ का नया गाना ‘दिल बनाने वालेया’ रिलीज कर दिया है। ऋतिक रोशन की फिल्म का ये गाना सुनकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं।
फिल्म ‘हनु-मैन’ की ओटीटी रिलीज डेट आउट
फिल्म ‘हनु-मैन’ इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस फिल्म को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इसकी नतीजा बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों में दिखाई दे रहा है। अब फिल्म ‘हनु-मैन’ के फैंस के लिए खुशखबरी आई। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि फिल्म ‘हनु-मैन’ 2 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने वाली है। हालांकि, फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
अक्षय कुमार की बेटी को पालतू कुत्ते ने काटा
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा को लेकर खबर आई है कि उसे पालतू कुत्ते ने काट लिया है। ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में इस बात का जिक्र किया था कि क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान उनकी बेटी नितारा को उनके पालतू कुत्ते ने दोनों हाथ पर काट लिया था। इस कॉलम में ट्विंकल खन्ना ने अपने चचेरे भाई के पालतू कुत्ते फ्रेडी और उसके प्रति अपनी बेटी के लगाव के बार में बात की।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…